अपडेटेड 21 December 2024 at 00:01 IST
गुरुग्राम में ब्यूटी पार्लर से 15 लाख रुपये की हीरे की अंगूठी चोरी
गुरुग्राम के एक ब्यूटी पार्लर में वैक्सिंग कराने पहुंची महिला की 15 लाख रुपये की हीरे की अंगूठी कथित तौर पर चोरी हो गई।
- भारत
- 2 min read

गुरुग्राम के एक ब्यूटी पार्लर में वैक्सिंग कराने पहुंची महिला की 15 लाख रुपये की हीरे की अंगूठी कथित तौर पर चोरी हो गई।
पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि गोल्ड कोर्स रोड स्थित डीएलएफ मैगनोलियास में रहने वाली शिकायतकर्ता गुंजन बत्रा ने आरोप लगाया कि उसने वैक्सिंग के दौरान अपनी अंगूठी निकाल दी थी और बाद में उसे गायब पाया।
शिकायत में बत्रा ने कहा कि बुधवार को वैक्सिंग के लिए वह क्रॉस प्वाइंट मॉल स्थित लुक्स पार्लर गई थी, जहां रंजना नामक कर्मी ने वैक्सिंग की।
बत्रा ने दावा किया कि वैक्सिंग रूम में उसने अंगूठी उतारकर बिस्तर पर रख दी और फिर वैक्सिंग के बाद वहां से निकलकर अपने बालों को रंगवाने के लिए हॉल में आ गई।
Advertisement
शिकायत के मुताबिक, बाद में बत्रा जब मैनीक्योर करवाने गई और उसे पता चला कि उसकी अंगूठी वैक्सिंग रूम में रह गई है, तो वह वापस आई और पाया कि अंगूठी गायब है।
शिकायत के अनुसार, पार्लर के कर्मचारियों ने अंगूठी के बारे में कोई जानकारी न होने की बात कही, जिसके चलते उसे पुलिस से संपर्क करना पड़ा।
Advertisement
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि सेक्टर-29 पुलिस थाने में बृहस्पतिवार को भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।
उन्होंने कहा कि पार्लर के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है और मामले की तफ्तीश जारी है।
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 21 December 2024 at 00:01 IST