sb.scorecardresearch

Published 12:55 IST, September 19th 2024

धनखड़ ने किया जवाहर सरकार का इस्तीफा स्वीकार, अधिकारियों ने दी जानकारी

राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने बृहस्पतिवार को तृणमूल कांग्रेस सदस्य जवाहर सरकार का उच्च सदन की सदस्यता से इस्तीफा स्वीकार कर लिया।

Follow: Google News Icon
  • share
Vice President Jagdeep Dhankhar
Vice President Jagdeep Dhankhar | Image: X@VicePresident

राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने बृहस्पतिवार को तृणमूल कांग्रेस सदस्य जवाहर सरकार का उच्च सदन की सदस्यता से इस्तीफा स्वीकार कर लिया। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में एक डॉक्टर के बलात्कार और हत्या की घटना के बाद उठाए गए कदमों को लेकर पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस सरकार पर सवाल उठाने वाले सरकार ने उच्च सदन से इस्तीफे की घोषणा की थी।

सरकार ने हाल ही में अपनी पार्टी की प्रमुख और राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पत्र लिखकर कहा था कि आरजी कर अस्पताल में बलात्कार और हत्या की घटना से निपटने के लिए उनकी सरकार द्वारा उठाए गए कदम 'बहुत कम और काफी देर से' उठाए गए हैं।

उन्होंने यह भी घोषणा की थी कि…

उन्होंने यह भी घोषणा की थी कि वह पूरी तरह से राजनीति छोड़ देंगे। सरकार ने 12 सितंबर को धनखड़ से मुलाकात पर अपना इस्तीफा सौंपा था। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने राज्यसभा सदस्य के रूप में उनका इस्तीफा तत्काल प्रभाव से स्वीकार कर लिया है। सरकार के इस्तीफे के बाद उच्च सदन में तृणमूल कांग्रेस के अब 12 सदस्य रह गए हैं।

ये भी पढ़ें - IND vs BAN: Rishabh Pant से पंगा ले रहे थे लिटन दास, फिर जो हुआ VIRAL है

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 12:55 IST, September 19th 2024