अपडेटेड 10 March 2025 at 17:36 IST

Dhaniya Price: कम मांग आने से धनिया की वायदा कीमतों में नरमी

हाजिर बाजार में कमजोर मांग के बीच सटोरियों के सौदों का आकार घटा देने से सोमवार को वायदा कारोबार में धनिया की कीमत 86 रुपये गिरकर 7,940 रुपये प्रति क्विंटल रह गई।

Follow : Google News Icon  
Latur
धनिया | Image: Pexels

हाजिर बाजार में कमजोर मांग के बीच सटोरियों के सौदों का आकार घटा देने से सोमवार को वायदा कारोबार में धनिया की कीमत 86 रुपये गिरकर 7,940 रुपये प्रति क्विंटल रह गई।  बाजार विश्लेषकों ने कहा कि हाजिर बाजार में कमजोर मांग के कारण धनिया की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई।

नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव्स एक्सचेंज में अप्रैल आपूर्ति वाले धनिया अनुबंध की कीमत 86 रुपये यानी 1.08 प्रतिशत की गिरावट के साथ 7,940 रुपये प्रति क्विंटल रह गई जिसमें 21,405 लॉट के लिए कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि हाजिर बाजार में कमजोर मांग के कारण धनिया की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई।

ये कहना भी गलत नहीं है कि धनिया अपनी खास महक के कारण लगभग हर भारतीय व्यंजन में इस्तेमाल किया जाता है। गोल हल्के भूरे रंग के धनिए के बीज जितने खाने में लाजवाब होते हैं, हेल्थ के लिहाज से भी उतने ही फायदेमंद माने जाते हैं। आयुर्वेद में तो धनिया के बीजों के कई सारे फायदों के बारे में बताया गया है।  

Advertisement

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Nidhi Mudgill

पब्लिश्ड 10 March 2025 at 17:36 IST