अपडेटेड 19 February 2025 at 22:52 IST

पंचायत भवन से आ रही थी अजीब-अजीब आवाज, जब अंदर झांका तो रह गए भौचक्के; आपत्तिजनक हालत में मिला प्रेमी जोड़ा

स्थानीय लोगों ने मीडिया से बातचीत में बताया कि पंचायत भवन का दरवाजा अंदर से बंद था और जब वो लोग वहां से गुजर रहे थे तो अंदर आह... ऊंह... की आवाजें आ रहीं थीं।

Follow : Google News Icon  
Jharkhand Couple Imaginative Pic
पंचायत भवन से आ रही थी अजीब-अजीब आवाज, जब अंदर झांका तो रह गए भौचक्के; आपत्तिजनक हालत में मिला प्रेमी जोड़ा | Image: Shutterstock

Jharkhand: झारखंड के धनबाद जिले में एक प्रेमी जोड़े की शर्मनाक करतूत सामने आई है, जिसकी वजह से पूरे इलाके में इस प्रेमी जोड़े की थू-थू हो रही है। प्रेमी जोड़े ने शर्म और हया की सभी हदें तोड़ दी थी। दरअसल इस प्रेमी जोड़े ने एकांत में बने पंचायत भवन को अपनी रंगरलियां मनाने के लिए सुरक्षित स्थान चुना। प्रेमी जोड़ा जब पंचायत भवन में एक दूसरे के साथ गंदी हरकतें कर रहा था तो उनकी इन हरकतों के बाद आने वाली आवाज ने गांव वालों का ध्यान खींचा। जैसे ही गांव के लोगों ने पंचायत भवन में झांकने की कोशिश की तो उसका दरवाजा अंदर से बंद पाया इसके बाद ग्रामीणों ने खिड़की खोली तो वो सबके सब अंदर का नजारा देखकर भौचक्क रह गए।

ये मामला धनबाद के एग्यारकुंड दक्षिण पंचायत के कचहरी भवन का है जहां एक प्रेमी जोड़े ने बेशर्मी की सारी हदें तोड़ दी थी। स्थानीय लोगों ने मीडिया को बताया कि इस पंचायत भवन का दरवाजा अंदर से बंद था और जब वो लोग वहां से गुजर रहे थे तो अंदर आह... ऊंह... की आवाजें आ रहीं थीं। जब उन लोगों ने खिड़की खोलकर झांका तो वहां एक प्रेमी जोड़ी बिलकुल नग्न अवस्था में गंदी हरकतें करता हुआ दिखाई दे रहा था। ग्रामीणों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस इस प्रेमी जोड़े को लेकर पूछताछ के लिए थाने ले आई और उनके परिजनों को भी बुलाकर पूछताछ की।


पकड़ा गया प्रेमी अमीन का रिश्तेदार!

यहां के स्थानीय लोगों ने बताया कि पंचायत भवन में पकड़ा गया प्रेमी जोड़े में से लड़का अमीन का अपना रिश्तेदार है। ऐसे में वह अपनी प्रेमिका को लेकर आए दिन पंचायत भवन में ले आ कर ऐसी गंदी हरकतें किया करता था। इस घटना को लेकर गांव वालों ने पहले भी विरोध जताया था इसके बावजूद वो दोनों नहीं माने और फिर रविवार की दोपहर वो अपनी प्रेमिका के साथ पंचायत भवन जा पहुंचा। यहां उसने पंचायत भवन के अंदर से ताला लगाया और अपनी प्रेमिका के साथ प्रेम लीला करने लगा, जिसके बाद पंचायत भवन से अजीबो-गरीब आवाजें बाहर आने लगीं और ग्रामीणों ने वहां पहुंचकर पूरा भेद खोल दिया।  


कड़ी मशक्कत के बाद पंचायत भवन से प्रेमी जोड़े को निकाला गया

पुलिस को सूचना मिलते ही आनन-फानन पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद इस प्रेमी जोड़े को पंचायत भवन से बाहर निकाला। ग्रामीणों ने इस मामले को लेकर पुलिस से मांग की है कि सार्वजनिक स्थलों पर ऐसा काम करने के लिए इन दोनों पर कड़ा एक्शन लिया जाए। इस घटना से इलाके में रहने वालों का माहौल खराब हो रहा है। वहीं इस मामले में स्थानीय मुखिया ने कहा कि अगर पंचायत भवन में कर्मचारी नियमित रूप से बैठते तो यह नौबत नहीं होती। मुखिया ने आगे कहा कि हम लोग पंचायत भवन में बैठने वाले कर्मचारियों की उनके अधिकारियों से शिकायत भी कर चुके हैं लेकिन कोई फर्क नहीं पड़ा।  

Advertisement

यह भी पढ़ेंः 

Published By : Ravindra Singh

पब्लिश्ड 19 February 2025 at 22:52 IST