अपडेटेड 5 June 2025 at 10:42 IST
भारत के इन 4 बड़े एयरपोर्ट्स पर सुरक्षा मानकों की धज्जियां उड़ा रही थी तुर्की एयरलाइंस, DGCA ने दी चेतावनी
नागरिक विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने देशभर के चार बड़े हवाई अड्डों पर सुरक्षा मानकों का उल्लंघन करने पर तुर्की एयरलाइंस को कड़ी फटकार लगाई है।
- भारत
- 3 min read

नागरिक विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने देशभर के चार बड़े हवाई अड्डों पर सुरक्षा मानकों का उल्लंघन करने पर तुर्की एयरलाइंस को कड़ी फटकार लगाई है। 29 मई से 2 जून के बीच राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे समेत चार प्रमुख हवाई अड्डों (दिल्ली, हैदराबाद, चेन्नई और बेंगलुरु) पर DGCA के अधिकारियों ने औचक निरीक्षण किए थे, जिसमें तुर्की एयरलाइंस के संचालन में कई सुरक्षा उल्लंघन पाए गए हैं।
नागरिक विमानन मंत्रालय ने बुधवार को एक बयान में कहा कि अंतर्राष्ट्रीय विमानन नियमों के तहत किए गए निरीक्षणों में तुर्की एयरलाइन्स की यात्री और मालवाहक उड़ानों पर ध्यान केंद्रित किया गया, ताकि भारतीय और वैश्विक सुरक्षा मानकों के अनुपालन की जांच की जा सके। बयान में कहा गया है कि ये नियम अंतर्राष्ट्रीय नागरिक विमानन सम्मेलन (ICAO) के अनुच्छेद 16 के अंतर्गत आते हैं।
बेंगलुरु एयरपोर्ट पर सबसे बड़ी चूक आई सामने
DGCA के मुताबिक जांच में बेंगलुरु एयरपोर्ट पर सबसे बड़ी चूक सामने आई है। यहां मार्शल के पास मार्शलिंग कार्यों के लिए उचित प्राधिकरण और वैध योग्यता कार्ड का नहीं था। बयान में कहा गया अन्य कमियां जैसे विमान के आगमन के समय, विमान रखरखाव इंजीनियर (एएमई) उपलब्ध नहीं था, और आगमन प्रक्रिया को एक तकनीशियन द्वारा पूरा किया गया। यह विमानन सुरक्षा मापदंडों के खिलाफ है।
Advertisement
विस्फोटक ले जाते पकड़ी गई तुर्की एयरलाइंस
जांच में पाया गया कि कार्गो में खतरनाक सामान था जिसके लिए विस्फोटकों को भारत से/भारत में ले जाने के लिए डीजीसीए से अनुमति की आवश्यकता थी। यह न तो संलग्न पाया गया और न ही खतरनाक सामान घोषणा में इसका उल्लेख किया गया था। तुर्की एयरलाइंस और उसके ग्राउंड हैंडलिंग एजेंट (जीएचए) के बीच कोई सेवा स्तर समझौता (एसएलए) नहीं था। इसके बाद हैदराबाद और बेंगलुरु में सीढ़ी, स्टेप लैडर, ट्रॉली और ग्राउंड पावर यूनिट (जीपीयू) जैसे उपकरणों में उचित जवाबदेही और निगरानी का अभाव था, जहां ग्लोब ग्राउंड इंडिया सेलेबी से औपचारिक हैंडओवर के बिना ग्राउंड सेवाएं प्रदान कर रहा था।
Advertisement
भारत में तुर्की एयरलाइंस पर बढ़ सकती है कार्रवाई
सरकार पहले ही इस्तांबुल स्थित ग्राउंड हैंडलिंग कंपनी Celebi की सुरक्षा मंजूरी रद्द कर चुकी है, जिससे कंपनी की भारत में सेवाएं ठप हो गई हैं। इसके अलावा इंडिगो ने भी Turkish Airlines से किराए पर लिए गए दो विमान वापस करने का फैसला लिया है, जबकि एयर इंडिया ने Turkish Technic से हेवी मेंटेनेंस सेवाएं लेना बंद करने की तैयारी कर ली है। DGCA ने संकेत दिए हैं कि अगर Turkish Airlines ने जल्द खामियों को नहीं सुधारा, तो उसकी भारत में उड़ानों पर प्रतिबंध जैसे कदम भी उठाए जा सकते हैं। तुर्की के खिलाफ मौजूदा माहौल में यह मामला भारत की एविएशन पॉलिसी में रणनीतिक बदलाव का संकेत भी माना जा रहा है।
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 5 June 2025 at 10:42 IST