अपडेटेड 8 November 2024 at 17:02 IST

'नेहरू जी ले डूबे... वक्फ बोर्ड बनाकर हमारी छाती पर रख गए, 1947 की चुप्पी खल रही है', ठाकुर का बयान

देवकीनंदन ठाकुर ने कहा कि 'जो राम का नहीं, वो किसी कम का नहीं। जब वक्फ बोर्ड बना था उसी समय कहते सनातन बोर्ड बना दो। करें क्या? नेहरू जी ले डूबे।'

Follow : Google News Icon  
Devkinandan Thakur on Sanatan
कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर | Image: Instagram/shridevkinandanthakurjimaharaj

Devkinandan Thakur on Sanatan Board : कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने सनातन बोर्ड बनाने के लिए अपनी आवाज एक बार फिर बुलंद की है। उन्होंने मुस्लिम वक्फ बोर्ड को लेकर पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि 1947 की चुप्पी आज खल रही है, अब 2024 में हम चुप नहीं बैठेंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ लोग असत्य की राह पर चलकर सनातन को खत्म करना चाहते हैं, लेकिन ऐसा होना मुश्किल है। क्योंकि असत्य कितना भी बलवान हो पर सत्य से जीत नहीं सकता।

कई साधु-संत और देवकीनंदन ठाकुर कई बार सनातन बोर्ड बनाने की मांग उठा चुके हैं। ठाकुर ने कहा कि ‘धर्मात्मा दिखना नहीं है, धर्मात्मा बनना है। सब किराए का है, असली अगर कुछ है तो धर्म है। तुम धर्म की रक्षा के लिए खड़े हों, धर्म आपकी रक्षा के लिए खड़ा होगा। एक लड़ाई हो रही कुंभ में हम अपनी दुकान लगाएंगे। हिंदुओं का दिल बहुत बड़ा, अगर हनुमान जी में श्रद्धा है तो लगा लो कुंभ में अपनी दुकान।’ उन्होंने कहा कि ये लोग न गंगा को मानोगे, न हनुमान जी को मानोगे सिर्फ दुकान लगाएंगे।

'दुकान लगानी है तो घर वापसी करो'

प्रयागराज महाकुंभ में दुकान लागने की मांग कर रहे लोगों को देवकीनंदन ठाकुर ने कहा कि ‘अगर प्रयागराज में दुकान लगाने का मन है, तो अपने घर वापस आ जाओ। यही से गए थे, यही वापस आओ, ना कोई तुम्हें दुकान लगाने से रोकगा और ना कोई गंगा स्नान करने से रोकेगा। अगर हमारे धर्म को स्वीकार नहीं करोगे तो हम तुम्हारा थूका हुआ स्वीकार नहीं करेंगे।’

नेहरू जी ले डूबे- देवकीनंदन ठाकुर

देवकीनंदन ठाकुर ने कहा कि ‘जो राम का नहीं, वो किसी कम का नहीं। जब वक्फ बोर्ड बना था उसी समय कहते सनातन बोर्ड बना दो। करें क्या? नेहरू जी ले डूबे। वक्फ बोर्ड बनाकर हमारी छाती पर रख गए नेहरू जी, एक संतान बोर्ड बनाकर भी रख देते दूसरी छाती पर। 1947 की चुप्पी आज खल रही है। एक तरफ दुकान लगाने की होड मची है, न लगाओ तो ही बढ़िया है हमारी शुद्धता बनी रहेगी।’

Advertisement

'हमें बता दो मक्का में कौन है?'

हिंदुओं के धर्म परिवर्तन पर बोलते हुए देवकीनंदन ठाकुर ने कहा कि ‘हमारे बच्चे बहुत जल्द धर्म परिवर्तन कर लेते है, क्योंकि हमारे बच्चों को धर्म का ज्ञान नहीं है। पत्थर में भगवान किसने देखा पूछते है, लेकिन एक बार बता दो मक्का में कौन है? उसे पूजते हो, चूमते हो, उस काले पत्थर में क्या है हमें बता दो। इस संसार में जो भी देख रहे हो सब हमारे राम का बनाया हुआ है। जो आज राम को नहीं मानते वह अपने चार-पांच पीढ़ी आगे चले जाएं, उनके बाप-दादा राम को ही पूजते थे।’

ये भी पढ़ें: UP: 'फिलिस्तीन और पाकिस्तान पर आंसू बहाने वाले जम्मू-कश्मीर...', CM योगी का कांग्रेस-सपा पर हमला

Advertisement

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 8 November 2024 at 17:02 IST