अपडेटेड 16 April 2025 at 10:41 IST

योगी स्टाइल में महाराष्ट्र सरकार ने गिराई अवैध दरगाह; तनाव के बीच नासिक में बड़ी कार्रवाई, भारी फोर्स की तैनाती

नासिक में महानगर पालिका की टीम ने बुधवार सुबह अवैध दरगाह को गिराने का काम किया। बुलडोजर के जरिए दरगाह की बाहरी दीवारों को ढहाया गया।

Follow : Google News Icon  
Nashik  dargah
नासिक में दरगाह को गिराया गया. | Image: R Bharat

Nashik dargah: देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र सरकार ने योगी आदित्यनाथ मॉडल में कार्रवाई करते हुए नासिक में एक दरगाह को ध्वस्त कर दिया है। नासिक के काठे गली इलाके में अवैध दरगाह बनी हुई थी। देर शाम यहां कार्रवाई को लेकर बवाल भी हुआ। घटना में 20 पुलिसकर्मी घायल हुए थे। अगली सुबह पूरे ताम-झाम के साथ प्रशासन की टीम बुलडोजर लेकर काठे गली इलाके में पहुंची। भारी तनाव और पुलिसकर्मियों की तैनाती के बीच प्रशासन ने अवैध दरगाह को गिरा दिया है।

नासिक में महानगर पालिका की टीम ने बुधवार सुबह अवैध दरगाह को गिराने का काम किया। बुलडोजर के जरिए दरगाह की बाहरी दीवारों को ढहाया गया। महानगर पालिका की गाड़ियों में दरगाह के मलबे को भरकर वहां से ले जाया गया। अदालत ने नासिक के काठे गली इलाके की पीरजादा दरगाह को अवैध ठहराया था, जिसके बाद उसे गिराने की कार्रवाई की गई।

नासिक में देर रात दरगाह गिराने पर हंगामा हुआ

मंगलवार देर रात एक कथित अवैध दरगाह को गिराने की कोशिश कर रही नगरपालिका की टीम पर हमला होने के बाद तनाव फैल गया। इलाके में बिजली गुल होने का फायदा उठाकर भीड़ ने पथराव किया, जिसमें करीब 20 पुलिसकर्मी घायल हो गए। इस बवाल में पुलिस के वाहनों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया। नासिक नगर निगम ने पहले एक नोटिस जारी किया था, जिसमें 15 दिनों के भीतर अनधिकृत ढांचे को स्वेच्छा से हटाने के लिए कहा गया था। जब कोई कार्रवाई नहीं की गई तो बुधवार को पुलिस बैकअप के साथ नगर निगम के अधिकारी दरगाह को गिराने के लिए आगे आए थे।

आधी रात के तुरंत बाद स्थिति हिंसक हो गई। गलत सूचना तेजी से फैली, जिससे अधिक लोगों की भीड़ जुट गई। बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों की मौजूदगी के बावजूद भीड़ ने पथराव किया। हालांकि हालात को संभालने के लिए पुलिस को बल का प्रयोग करना पड़ा। इस बवाल में उपद्रवियों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले भी छोड़े।

Advertisement

यह भी पढ़ें: वक्फ कानून को लेकर 10 याचिकाओं पर 'सुप्रीम' सुनवाई, पक्ष-विपक्ष तैयार
 

Advertisement

Published By : Dalchand Kumar

पब्लिश्ड 16 April 2025 at 10:41 IST