अपडेटेड 11 April 2025 at 18:32 IST
केक काटा, खुद खिलाया...डिप्टी सीएम मौर्य ने बीजेपी के छोटे कार्यकर्ता को दिया बड़ा सम्मान, VIDEO वायरल
केशव प्रसाद मौर्य का यह कदम अक्षय के जन्मदिन पर उनके साथ केक काटना एक साधारण कार्यकर्ता के लिए अविस्मरणीय और सम्मानजनक पल रहा है।
- भारत
- 2 min read

कानपुर सांसद रमेश अवस्थी के आवास पर पहुंचे सूबे के डिप्टी सीएम के द्वारा किया गया एक कार्य सैकड़ों कार्यकर्ताओं के दिल को भा गया, बताते चले कि आज कानपुर प्रवास के दौरान एक वीडियो वायरल हो रहा है जो कि उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और एक साधारण BJP कार्यकर्ता अक्षय त्रिवेदी के बीच के मानवीय रिश्ते को दर्शाता है। ऐसे में इस वायरल वीडियो को देखकर स्पष्ट होता है कि बीजेपी नेतृत्व और साधारण कार्यकर्ताओं के बीच का यह स्नेह और सम्मान न केवल व्यक्तिगत स्तर पर प्रेरणादायक है, बल्कि यह भी दिखाता है कि एक संगठन अपने सबसे छोटे सदस्य को कितना महत्व दे सकता है।
केशव प्रसाद मौर्य का यह कदम अक्षय के जन्मदिन पर उनके साथ केक काटना और अपने हाथों से केक खिलाना निश्चित रूप से एक साधारण कार्यकर्ता के लिए अविस्मरणीय और सम्मानजनक पल रहा है। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के साथ-साथ BJP के उस दृष्टिकोण को भी मजबूत करती है, जिसमें कार्यकर्ताओं को परिवार का हिस्सा माना जाता है। अक्षय की प्रतिक्रिया से यह भी झलकता है कि इस तरह के छोटे लेकिन सार्थक कार्य किसी व्यक्ति के मनोबल और समर्पण को कितना बढ़ा सकते हैं। यह पल न सिर्फ अक्षय के लिए, बल्कि उन तमाम कार्यकर्ताओं के लिए भी प्रेरणा का स्रोत है।
साधारण कार्यकर्ता को उपमुख्यमंत्री ने खिलाया केक
फिलहाल उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और एक साधारण कार्यकर्ता के मध्य इस सामंजस्य को स्थापित करने का वीडियो पार्टी के वरिष्ठ जनप्रतिनिधियों और आम कार्यकर्ताओं के साथ साथ उन कार्यकर्ता के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है जिन्हें लगता है कि संगठन में उच्चस्तरीय नेता से मिलना कितना मुश्किल होता है।
अक्षय त्रिवेदी ने अपने जन्मदिन पर मिले इस खास तोहफे के लिए कानपुर लोकसभा से BJP सांसद रमेश अवस्थी का आभार जताया है। अक्षय का कहना है कि सांसद रमेश अवस्थी ने जिस तरह से एक कार्यकर्ता का सूबे के डिप्टी सीएम के सामने व्यक्तिगत परिचय करवाया और जन्मदिन की जानकारी देकर उनके हांथो से केक कटवाकर खिलवाया ऐसा पल भाजपा के तमाम उन कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाएगा जो ये समझते है कि पार्टी में उन्हें छोटा कार्यकर्ता होने की वजह से सम्मान नही मिलता।
Advertisement
Advertisement
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 11 April 2025 at 13:24 IST