sb.scorecardresearch

Published 08:44 IST, September 12th 2024

Delhi: द्वारका में बस की टक्कर से युवक की मौत, पुलिस ने दी जानकारी

दक्षिण-पश्चिमी दिल्ली के द्वारका में एक बस ने खाद्य सामग्री का अपना ठेला लेकर जा रहे एक युवक को टक्कर मार दी जिससे उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

Follow: Google News Icon
  • share
Balloon vendor killed
दिल्ली के द्वारका में बस की टक्कर से युवक की मौत | Image: PTI

दक्षिण-पश्चिमी दिल्ली के द्वारका में एक बस ने खाद्य सामग्री का अपना ठेला लेकर जा रहे एक युवक को टक्कर मार दी जिससे उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, यह घटना सोमवार रात की है। उन्होंने बताया कि विजय कुमार (20) और उसका चचेरा भाई धर्मेंद्र (34) साप्ताहिक बाजार में खाद्य सामग्री बेचकर घर लौट रहे थे तभी यह दुर्घटना हुई। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, 'नौ सितंबर को रात 11 बजे बाबा हरिदास नगर इलाके के पास एक दुर्घटना के संबंध में एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुई।'

अधिकारी ने बताया…

अधिकारी ने बताया, ‘प्रारंभिक जांच में पता चला है कि जब विजय कुमार और धर्मेंद्र नांगलोई-नजफगढ़ रोड पर दिचाऊं गांव में शिव मूर्ति के पास पहुंचे तो नांगलोई की ओर से आ रही एक ‘क्लस्टर बस’ ने उन्हें टक्कर मार दी।’ पुलिस ने बताया कि दुर्घटना में कुमार की मौके पर ही मौत हो गई तथा धर्मेन्द्र को मामूली चोटें आईं हैं। उन्होंने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और आरोपी चालक को पकड़ने के लिए जांच जारी है। इस बीच धर्मेंद्र ने कहा कि दुर्घटना के बाद बस चालक ने कुमार (मृतक) की मदद की और उसे पास के स्वास्थ्य केंद्र ले गया लेकिन बाद में वह भाग गया।

ये भी पढ़ें - नीतीश के करीबी मंत्री का तेजस्वी पर निशाना, हालिया बयान पर तीखी आलोचना

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 08:44 IST, September 12th 2024