अपडेटेड 27 February 2024 at 16:47 IST
Delhi Weather: दिल्ली में बदल रहा मौसम का मिजाज, छाए रहेंगे बादल; हो सकती है बारिश
दिल्ली में मंगलवार की सुबह तापमान में कुछ डिग्री का इजाफा हुआ। वहीं, कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हुई।
- भारत
- 1 min read

Delhi Weather Update: राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार की सुबह तापमान में कुछ डिग्री का इजाफा हुआ। वहीं, कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हुई और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, सुबह 9 बजे के आसपास आर्द्रता का स्तर 79 प्रतिशत रहा।
राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को न्यूनतम तापमान 9.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था जो मौसम के औसत तापमान से तीन डिग्री कम है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के मुताबिक मंगलवार की सुबह नौ बजे दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 173 दर्ज किया गया जो 'मध्यम' श्रेणी में है।
शून्य और 50 के बीच एक एक्यूआई को 'अच्छा', 51 से 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 से 200 के बीच 'मध्यम', 201 से 300 के बीच 'खराब', 301 से 400 के बीच 'बहुत खराब' और 401 से 500 के बीच 'गंभीर' माना जाता है।
Advertisement
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Published By : Sadhna Mishra
पब्लिश्ड 27 February 2024 at 16:47 IST