sb.scorecardresearch

Published 11:09 IST, September 25th 2024

Delhi Weather: दिल्ली में हल्की बारिश होने के आसार, तापमान गिरने से गर्मी से राहत

दिल्लीवासियों की बुधवार की सुबह की शुरुआत गर्म मौसम के साथ हुई और न्यूनतम तापमान इस मौसम के औसत तापमान से करीब तीन डिग्री अधिक, 26.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

Follow: Google News Icon
  • share
Delhi Weather
दिल्ली का तापमान | Image: PTI

दिल्लीवासियों की बुधवार की सुबह की शुरुआत गर्म मौसम के साथ हुई और न्यूनतम तापमान इस मौसम के औसत तापमान से करीब तीन डिग्री अधिक, 26.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम कार्यालय ने बुधवार को हल्की बारिश का अनुमान जताया है जिससे पारा गिरने तथा गर्मी कुछ कम होने की संभावना है।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अपने पूर्वानुमान में कहा कि…

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अपने पूर्वानुमान में कहा कि शहर में आंशिक रूप से बादल छाए रहने और हल्की बारिश या बूंदाबांदी के आसार हैं। आईएमडी की वेबसाइट पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, आर्द्रता का स्तर सुबह साढ़े आठ बजे 84 प्रतिशत दर्ज किया गया। अधिकतम तापमान बढ़कर बाद में 36 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच सकता है।

ये भी पढ़ें - तिरुपति लड्डू विवाद: आंध्र-प्रदेश HC में आज सुनवाई, कमेटी बनाने की मांग

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 11:09 IST, September 25th 2024