अपडेटेड 7 December 2024 at 23:32 IST

दिल्ली: रेलवे पटरी के पास शराब पी रहे दो भाई ट्रेन की चपेट में आए, एक की मौत

उत्तर-पूर्वी दिल्ली में रेलवे पटरी के पास शराब पी रहे दो भाइयों में से एक की ट्रेन की चपेट में आ जाने से मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।

Follow : Google News Icon  
Bihar Sampark Kranti Express train receives bomb threat
प्रतीकात्मक तस्वीर | Image: x

उत्तर-पूर्वी दिल्ली के ज्योति नगर इलाके में रेलवे पटरी के पास शराब पी रहे दो भाइयों में से 36 वर्षीय एक व्यक्ति की ट्रेन की चपेट में आ जाने से मौत हो गई जबकि दूसरा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि सोनू की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके भाई मोनू (34) का जीटीबी अस्पताल में इलाज जारी है। उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

पुलिस ने एक बयान में कहा कि अशोक नगर इलाके में रहने वाले दोनों भाई रेलवे पटरी के पास शुक्रवार को बैठकर शराब पी रहे थे। उन्होंने इतनी शराब पी ली थी कि वे अपनी जगह से हिल भी नहीं पाए और ट्रेन की चपेट में आ गए।

पुलिस ने भाइयों के परिजनों और गवाहों के बयान दर्ज कर लिए हैं।

Advertisement

पुलिस ने बताया कि इसमें किसी गड़बड़ी का संदेह नहीं है और कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 7 December 2024 at 23:32 IST