अपडेटेड 27 February 2025 at 11:33 IST
यूनिवर्सिटी में बवाल का VIDEO वायरल, लड़कियों के बाल खींचकर मारपीट; ABVP और SFI भी भिड़े... नॉनवेज खाने को लेकर हुआ था विवाद
सात्विक भोजन के पास मछली रखी गई थी, जिसका विरोध करने पर कुछ छात्रों ने अभद्र भाषा का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया और फिर विवाद बढ़ता चला गया।
- भारत
- 3 min read
South Asian University Violence : साउथ एशियन यूनिवर्सिटी (SAU) में महाशिवरात्रि व्रत के दौरान भोजन व्यवस्था को लेकर बड़ा विवाद हो गया। छात्रों के एक ग्रुप ने प्रॉक्टर को शिकायत देकर आरोप लगाया कि सात्विक भोजन के पास मछली रखी गई थी, जिसका विरोध करने पर कुछ छात्रों ने अभद्र भाषा का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया वहीं आरोप लगाया जा रहा है कि छात्रों ने हाथ भी उठाया। शिकायत में आरोप लगाया गया है कि यह कोई अकेली घटना नहीं है, बल्कि एक विचारधारा विशेष के खिलाफ लंबे समय से उत्पीड़न जारी है। छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग की है। वहीं एबीवीपी के सदस्यों पर महिला छात्र के बाल खींचने और मारपीट का आरोप लगा है। वहीं SFI का कहना है कि एबीवीपी ने तानाशाही रवैया अपनाया। यूनिवर्सिटी की कैंटीन में बड़ा बवाल देखने को मिला, साथ ही इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
महाशिवरात्रि पर मेस में नॉन-वेज परोसा
SFI के अनुसार ABVP के छात्रों ने SAU (साउथ एशियन यूनिवर्सिटी) में छात्रों के साथ तानाशाही रवैया अपनाया। जिसके अनुसार कहा गया कि महाशिवरात्रि के कारण मेस में नॉन-वेज नहीं परोसा जाए। SFI दिल्ली ने इसका विरोध किया जिसके बाद छात्रों के बीच मारपीट हुई।
SFI का क्या है दावा?
SFI का दावा है कि कई छात्र जो नॉन खा रहे थे, उनके साथ ABVP द्वारा मारपीट की गई। एक महिला छात्र के बाल तक खींचे गए, जैसा कि वीडियो में नज़र आ रहा है। SFI के सूरज एलामोन (अध्यक्ष, SFI दिल्ली), आइसी घोष (सचिव, SFI दिल्ली) के अनुसार, 'मेस सभी छात्रों के लिए एक सामान्य जगह है और किसी एक समुदाय की भोजन संबंधी परंपराओं को जबरदस्ती थोपना गलत और अलोकतांत्रिक है।'
उन्होंने आगे कहा- 'ABVP के गुंडे छात्रों के साथ मारपीट करते दिख रहे हैं। उन्होंने महिला छात्रों के बाल पकड़कर खींचे और उन्हें हिंसक तरीके से घसीटा। यहां तक कि मेस के कर्मचारियों पर भी हमला किया क्योंकि वे नॉन-वेज खाना परोस रहे थे। SFI दिल्ली मांग करता है कि SAU प्रशासन तुरंत इन गुंडों पर सख्त कार्रवाई करे ताकि वे आम छात्रों पर और हमले न कर सकें।'
Advertisement
ABVP ने क्या कहा?
इस मामले पर ABVP का आरोप है कि SFI और वामपंथी कार्यकर्ताओं ने दक्षिण एशियाई विश्वविद्यालय (SAU) में महाशिवरात्रि पर व्रत रखे हुए छात्रों पर हमला किया। उनका कहना है कि व्रतधारी छात्रों ने पहले ही मेस प्रशासन से सात्विक भोजन की मांग की थी, जिसे प्रशासन ने मान लिया और एक मेस में शुद्ध शाकाहारी भोजन की व्यवस्था की। ABVP के अनुसार, SFI कार्यकर्ताओं ने जबरदस्ती उस मेस में नॉनवेज परोसने की कोशिश की और जब व्रतधारी छात्रों ने विरोध किया तो उनके साथ मारपीट और गाली-गलौच की। इस घटना से धार्मिक भावनाएं आहत हुईं और विश्वविद्यालय का माहौल बिगड़ गया।
Advertisement
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 27 February 2025 at 10:01 IST