अपडेटेड 11 May 2024 at 11:24 IST
तेज आंधी से हिली दिल्ली, गाड़ियों के ऊपर गिरा साइन बोर्ड, एम्बुलेंस क्षतिग्रस्त, 3 लोग घायल
Delhi Weather: दिल्ली में शुक्रवार देर शाम आई आंधी के बीच द्वारका मोड़ इलाके में एक बड़ा ‘साइन बोर्ड’ गिर गया, जिसकी चपेट में आने से एक एम्बुलेंस समेत दो वाहन क्षतिग्रस्त हो गए।
- भारत
- 1 min read

Delhi Weather: दिल्ली में शुक्रवार देर शाम आई आंधी के बीच द्वारका मोड़ इलाके में एक बड़ा ‘साइन बोर्ड’ गिर गया, जिसकी चपेट में आने से एक एम्बुलेंस समेत दो वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि एम्बुलेंस में सवार दो व्यक्ति और एक ऑटो रिक्शा चालक दुर्घटना में घायल हुआ है।
दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के अधिकारियों के मुताबिक, रात करीब सवा दस बजे घटना की सूचना मिली, जिसके बाद दमकल की दो गाड़ियों को मौके पर भेजा गया।
उन्होंने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Advertisement
पुलिस ने बताया कि घटनास्थल से 'साइन बोर्ड' हटाने के लिए क्रेन का इस्तेमाल किया गया। घटना के कारण द्वारका और उत्तम नगर की ओर जाने वाली सड़कों पर भारी जाम लग गया।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 11 May 2024 at 11:24 IST