sb.scorecardresearch

Published 16:57 IST, September 27th 2024

Delhi: रानी लक्ष्मीबाई की मूर्ति पर विवाद, सोशल मीडिया पर कौन लगा रहा आग-'...अभी नहीं तो कब लड़ोगे'

शाही ईदगाह पार्क की जमीन दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) की बताई जाती है, जिस पर नगर निगम (MCD) ने महारानी लक्ष्मीबाई की प्रतिमा लगाने का फैसला लिया था।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
  • share
Delhi Shahi Idgah Park Issue
दिल्ली के शाही ईदगाह पार्क में रानी लक्ष्मीबाई की मूर्ति पर विवाद जारी। | Image: PTI

Delhi News: दिल्ली के शाही ईदगाह पार्क में रानी लक्ष्मीबाई की मूर्ति को लेकर कई दिनों से चल रहे विवाद को बड़े स्तर बढ़ाने की कोशिश हो रही है। कई दिनों से मुस्लिम समुदाय पार्क में रानी लक्ष्मीबाई की मूर्ति लगाने का विरोध कर रहा है। हालांकि इस विरोध के बीच विवाद को और सुलगाने की कोशिश की जा रही है। ऐसे कई तथाकथित पोस्ट सामने आए हैं, जिनमें मुस्लिम समुदाय के लोगों को भड़काने की कोशिश की जा रही है।

शाही ईदगाह पार्क की जमीन दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) की बताई जाती है, जिस पर नगर निगम (MCD) ने महारानी लक्ष्मीबाई की प्रतिमा लगाने का फैसला लिया था। बीते दिन दिल्ली हाईकोर्ट भी इस पर फैसला दे चुका है, जिसमें महारानी लक्ष्मीबाई की प्रतिमा लगाने का विरोध करने वाली मुस्लिम पक्ष की याचिका को खारिज कर दिया था। इसके बावजूद महारानी लक्ष्मीबाई की प्रतिमा का काम रुका हुआ है और मुस्लिम पक्ष का विरोध लगातार जारी है। कुछ तथाकथित भड़काऊ पोस्ट भी वायरल हो रहे हैं।

सोशल मीडिया के जरिए लोगों को भड़काने की कोशिश!

एक तथाकथित पोस्ट में मुस्लिम समुदाय के लोगों को प्रोटेस्ट के लिए भड़काने की कोशिश की गई। इस तथाकथित पोस्ट में लिखा है- 'मुसलमानों अभी नहीं उठोगे तो कब उठोगे। अब भी नहीं लड़े तो कब लड़ोगे, कब तक चुप बैठोगे। अभी नहीं बोले तो तुम्हें इजाजत लेनी पड़ेगी नमाज और ईद के लिए। शर्म करो, क्या मुंह दिखाओगे खुदा को।'

यह भी पढ़ें: दिल्ली: रानी लक्ष्मीबाई की प्रतिमा पर बवाल, मुस्लिम पक्ष को कोर्ट की फटकार- कम्युनल पॉलिटिक्स ना करें

एक और तथाकथित पोस्ट में लोगों को एकजुट होकर रैली करने का आह्वान किया गया। लोगों से 26 सितंबर को शाम 4 बजे शादी ईदगाह के पास जमा होने की अपील की गई थी। इसी तरह शादी ईदगाह की तस्वीर लगाते हुए अन्य पोस्ट में भी लोगों को प्रदर्शन के लिए जुटने की अपील की गई थी।

किसने किया मुस्लिम युवाओं को गुमराह?

रिपब्लिक ने सदर बाजार इलाके में रहने वाले मुस्लिम युवाओं को गुमराह करने वाले लोगों को बेनकाब किया। जानकारी है कि कल शाम शाही ईदगाह स्थल पर करीब 8 से 10 हजार लोग इकट्ठा हुए। इन लोगों का कहना था कि रानी लक्ष्मीबाई की मूर्ति नहीं बनाई जानी चाहिए। अहम ये है कि रिपब्लिक भारत ने ऐसे लोगों से जब पूछा तो उन्हें विरोध के पीछे की वजह भी ठीक से नहीं पता थी। जब रिपब्लिक रिपोर्टर ने उनसे पूछा कि रानी लक्ष्मीबाई कौन थीं, तो वो लोग जवाब नहीं दे पाए।

शाही ईदगाह इलाके में अलर्ट पर पुलिस

दिल्ली में संभावित विरोध की अफवाहों के बीच गुरुवार को ही शाही ईदगाह पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई। विवाद के बीच शुक्रवार को दिल्ली के सदर बाजार स्थित शाही ईदगाह में जुमे की नमाज पढ़ी गई। इस मौके पर शाही ईदगाह और पार्क के आसपास सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए। जुमे की नमाज को देखते हुए दिल्ली पुलिस को अलर्ट पर रखा गया था।

यह भी पढ़ें: दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट ने जताई नाराजगी

Updated 16:57 IST, September 27th 2024