अपडेटेड 14 March 2024 at 20:30 IST

गैंगस्टर काला जठेड़ी की 2 दिन पहले हुई शादी, अब दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल को मिली दो दिन की कस्टडी

स्पेशल सेल की एप्लिकेशन पर कोर्ट ने काला जठेड़ी को 2 दिन की कस्टडी में लेने की इजाजत दी। अब स्पेशल सेल की टीम काला को कस्टडी में लेकर पूछताछ करेगी।

Follow : Google News Icon  
Kala Jatheri
काला जठेड़ी | Image: PTI

Gangster Kala Jathedi : 12 मार्च को शादी के बंधन में बंधने वाले गैंगस्टर काला जठेड़ी को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को 2 दिन की कस्टडी मिल गई है।  काला जठेड़ी के पांच शूटरों को कुछ दिन पहले ही स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया था, जिन्होंने खुलासा किया था कि वो सभी काला जठेड़ी गैंग से जुड़े हैं।

दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने कोर्ट में कहा कि काला जठेड़ी और उसके गुर्गों को आमने-सामने बिठाकर पूछताछ करनी है, जिसके लिए गैंगस्टर को कोर्ट से कस्टडी में लेना होगा।

स्पेशल सेल करेगी काला जठेरी से पूछताछ

स्पेशल सेल की इस एप्लिकेशन पर कोर्ट ने काला जठेड़ी को 2 दिन की कस्टडी  में लेने की इजाजत दी। अब स्पेशल सेल की टीम काला को कस्टडी में लेकर पूछताछ करेगी।

Advertisement

अनुराधा संग शादी के बंधन में बंधा काला जठेड़ी

गैंगस्‍टर संदीप उर्फ काला जठेड़ी और लेडी डॉन अनुराधा चौधरी हमेशा के लिए एक दूसरे के हो गए। दिल्‍ली के द्वारका इलाके के संतोष बैंक्वेट हॉल में दोनों ने 7 फेरे लिए और साथ जीने मरने की कसमे खाईं। इस दौरान मैडम मिंज के नाम से फेमस अनुराधा सुर्ख लाल जोड़े में नजर आई तो काला जठेड़ी ने कुर्ता पायजामा और सदरी पहने हुआ था।

Advertisement

अनुराध के हाथों में मेंहदी थी तो काला जठेड़ी के सिर पर लाल रंग की पगड़ी। इससे पहले लेडी डॉन अनुराध काला चश्‍मा लगाए खुद स्‍कॉर्पियो ड्राइव कर सोनीपत से दिल्‍ली पहुंची थी। वहीं काला जठेड़ी पुलिसवैन में भारी सुरक्षा के बीच शादी वाली जगह पहुंचा।

थर्ड बटालियन स्वाट कमांडो संग बैंक्वेट पहुंचा काला जठेड़ी

काला जठेड़ी उर्फ संदीप को दिल्ली पुलिस की थर्ड बटालियन स्वात कमांडो लेकर सुबह करीब 10.15 बजे बैंक्वेट पहुंची। शादी के पंडाल में पहली लेयर में गेस्ट के नाम की लिस्ट का उनके आधार कार्ड से मिलान के बाद अंदर जाने दिया जा रहा था। फिर दूसरे लेयर में पुलिस के जवान मौजूद थे जो जांच कर रहे थे। तीसरा लेयर मेटल डिटेक्टर का था। वही चौथी लेयर में पुलिसकर्मी खुद शादी की फोटोग्राफी कर रहे थे। 

इसे भी पढ़ें : ओवैसी कर रहे विरोध तो UP के सूफी मोहम्मद हसन ने किया CAA का समर्थन

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 14 March 2024 at 20:30 IST