अपडेटेड 20 April 2024 at 20:43 IST

दिल्ली पुलिस ने लग्जरी गाडियों के नकली एयरबैग बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया, 3 आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने दिल्ली में नकली एयरबैग बनाने वाले गैंग का भंडाफोड़ किया है तीन आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं ।

Follow : Google News Icon  

साहिल भांबरी 

Delhi News: दिल्ली पुलिस ने दिल्ली में नकली एयरबैग बनाने वाले गैंग का भंडाफोड़ किया है तीन आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं । साथ ही दो फैक्ट्री भी पुलिस ने पकड़ी है, जहां पर नामचीन, महंगी और लग्जरी गाड़ियों के नकली एयरबैग बनाए जाते थे।

पुलिस ने इनके कब्जे से कुल 921 नकली एयरबैग जिनकी कीमत लगभग 1.5 लाख रुपये है। शीर्ष कार निर्माण कंपनियों और प्रमुख वाहन ब्रांडों के 2 करोड़ के नकली एयरबैग जब्त किए गए है। 16 अप्रैल को, स्पेशल स्टाफ, सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट को टी-हट्स नंबर 24 और टी-हट्स नंबर 248, माता सुंदरी रोड, गुरुद्वारा के पास, दिल्ली में नकली एयरबैग के निर्माण के बारे में सूचना मिली थी।

गुप्त सूचना के आधार दिल्ली पुलिस का एक्शन

Advertisement

मुखबिरों से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने टी-हट्स नंबर 24 और टी-हट्स नंबर 248 पर छापा मारा, जहां शीर्ष कार निर्माण कंपनियों के नकली एयरबैग बनाने वाली फैक्ट्री चलती पाई गई। बड़ी संख्या में नकली एयरबैग का स्टॉक मिला, जिसमें टॉप कार मनुफैक्टर कंपनियों के ब्रांडों के लिए डिज़ाइन किए गए एयरबैग भी शामिल थे। एक व्यक्ति को टी-हट्स नंबर 24 से और दो अन्य व्यक्तियों को टी-हट्स नंबर 248, से गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए आरोपियों में से किसी ने भी उन एयरबैग के निर्माण के लिए कोई वैध दस्तावेज पुलिस को नहीं दिखाया।

नामी कार कंपनियों के नकली एयरबैग बरामद

Advertisement

पूछताछ करने पर आरोपियों ने अपना नाम फैजान, मोहम्मद फराज और फुरकान निवासी  तुर्कमान गेट बताया।  फैक्ट्री की जांच करने पर एमजी के 12 एयरबैग, बीएमडब्ल्यू के 13 एयरबैग, सिट्रोन के 22 एयरबैग, निसान के 23 एयरबैग, रेनॉल्ट के 27 एयरबैग, वोक्सवैगन के 17 एयरबैग, महिंद्रा के 20 एयरबैग, टोयोटा के 14 एयरबैग, टाटा के 32 एयरबैग, होंडा के 39 एयरबैग, स्कोडा के 57 एयरबैग, हुंडई के 66 एयरबैग, सुजुकी के 86 एयरबैग, केआईए के 12 एयरबैग, फोर्ड के 8 एयरबैग, वोल्वो के 3 एयरबैग, बिना लोगो वाले 15 एयरबैग सहित बड़ी संख्या में नकली एयरबैग और बनाने वाले सामान जब्त किया है।

नकली एयरबैग बनते हैं मौत का कारण

नकली एयर बैग बनाने वाले इन जलसाजों की वजह से ही ब्रांडेड गाड़ियों में लोग नकली एयरबैग लगा देते थे, जिससे एक्सीडेंट होने पर यह नकली एयरबैग काम नहीं करते और एक्सीडेंट में लोगों की मौत हो जाती । फिलहाल पुलिस इनके और साथियों की तलाश कर रही है और जानने की कोशिश कर रही है कि अब तक यह लोग कितनी गाड़ियों में नकली एयरबैग लगा चुके हैं और कहां तक इनका जाल फैला हुआ है।

इसे भी पढ़ें: अमेठी क्या...शहजादे को अब वायनाड भी छोड़ना पड़ेगा, पहले चरण के मतदान के बाद बोले पीएम मोदी

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 20 April 2024 at 20:30 IST