अपडेटेड 5 February 2024 at 14:30 IST
दिल्ली पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, एनकाउंटर कर गैंगस्टर नीरज बवाना के शार्प शूटर उस्मान को पकड़ा
दिल्ली पुलिस ने एनकाउंटर के बाद कुख्यात गैंगस्टर नीरज बवाना का शॉर्प शूटर एहसान अली उर्फ उस्मान को गिरफ्तार किया।
- भारत
- 2 min read

साहिल भांबरी
दिल्ली पुलिस ने एनकाउंटर के बाद कुख्यात गैंगस्टर नीरज बवाना का शॉर्प शूटर एहसान अली उर्फ उस्मान को गिरफ्तार किया। साउथ ईस्ट जिला पुलिस ने 2 पिस्टल, 5 कारतूस और मोटरसाइकिल बरामद की। बदमाश पर 4 मुकदमे दर्ज है। स्पेशल स्टाफ को एक इन्फॉर्मेशन मिली कि शाम 6 बजे के आसपास नीरज बवाना गैंग के 2 शार्प शूटर हथियार संग करनी सिंह शूटिंग MB रोड पुल प्रहलादपुर के पास आने वाले है। जिसके बाद पुलिस टीम ने सड़क पर ब्लॉक कर ट्रैप लगाया। रात 8बजे के आसपास बाइक पर दो बदमाश आते हुए नजर आए। मुखबिर ने दोनों के चेहरों की पहचान की।
जिसके बाद पुलिस टीम ने दोनों को सरेंडर करने को कहा लेकिन बदमाश भागने लगे, बदमाशों की बाइक स्लिप हो गई और एक बदमाश की पिस्टल सड़क पर गिर गई। दूसरे बदमाश ने पुलिस टीम पर फायर किया, जवाबी कार्यवाइ मे पुलिस ने फायर कर एक बदमाश को मौके पर दबोच लिया।
पूछताछ में खुलासा हुआ एहसान अली अपने साथी के साथ 2 तारीख की शाम नीरज बवाना गिरोह के साथी से मुलाकात करने जा रहे थे। जहाँ पर एक बड़ी वारदात को अंजाम देने की प्लानिंग की जानी थी। लेकिन मुलाकात से पहले ही पुलिस ने एनकाउंटर के बाद बदमाश को गिरफ्तार कर लिया।
Advertisement
एहसान अली ने बताया आठवीं कक्षा तक उसने पढ़ाई की है कम उम्र में ड्रग्स का आदी हो गया था उसके बाद अपने नशे की आदतों को पूरा करने के लिए अपराध करना शुरू कर दिया। जिसके चलते वह कई बार जेल गया, जहां वह नीरज बवानिया गिरोह के सदस्यों के संपर्क में आया। उन्होंने एहसान को अपने गिरोह में शामिल होने के लिए कहा और लालच दिया। और जेल के अंदर से ही नीरज बवाना गैंग का हाथ थाम लिया और दिल्ली में बड़ी वारदातों को अंजाम देने लगा। कुख्यात गैंगस्टर नीरज बवाना इस समय तिहाड़ जेल में बंद है और जेल के अंदर से अपने सिंडिकेट को ऑपरेट करता है और उसी के निर्देशों पर नीरज बवाना के गुर्गे दिल्ली में एक्सट्रैक्शन , मर्डर और फायरिंग जैसी वारदातों को अंजाम देते हैं।
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 5 February 2024 at 14:20 IST