अपडेटेड 2 March 2024 at 22:21 IST

Delhi News: जामिया मिल्लिया इस्लामिया में छात्रों के बीच झड़प में तीन घायल, अस्पताल में भर्ती

जामिया मिल्लिया इस्लामिया में पूर्व और वर्तमान छात्रों के दो गुटों के बीच हुई झड़प में तीन छात्र घायल हो गये। दिल्ली पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

Follow : Google News Icon  
Jamia Millia Islamia
जामिया मिलिया इस्लामिया | Image: ANI

जामिया मिल्लिया इस्लामिया में पूर्व और वर्तमान छात्रों के दो गुटों के बीच हुई झड़प में तीन छात्र घायल हो गये। दिल्ली पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक यह घटना शुक्रवार शाम को जामिया सेंटेनरी द्वार के पास हुई, जहां छात्रों के दो गुट संभवतः क्षेत्रीय मतभेदों के कारण आपस में भिड़ गए।

पुलिस ने बताया कि इस घटना में घायल हुए आदिल खान (24), जफर (25) और साकिब (19) को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के ट्रॉमा सेंटर और होली फैमिली अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आदिल और जफर विश्वविद्यालय के मौजूदा छात्र हैं जबकि साकिब जामिया स्कूल का छात्र है।

उन्होंने बताया कि इस इस घटना के सिलसिले में जामिया नगर पुलिस थाने में दंगा करने और भारतीय दंड संहिता की धारा 308 (गैर इरादतन हत्या का प्रयास) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। इस मामले में सात लोगों पर मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस ने कहा कि आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम गठित की गई हैं। जामिया के चीफ प्रॉक्टर अतीकुर रहमान ने 'पीटीआई-भाषा' से कहा, ‘‘ यह दो छात्रों के बीच बेहद छोटी सी बात पर हुई मारपीट थी। डीन और विभागाध्यक्ष ने उनसे बात की और अब स्थिति ठीक है।’’

Advertisement

इस घटना के जो वीडियो ऑनलाइन सामने आए हैं, उनमें कुछ युवाओं को मारपीट करते और लाठियां चलाते हुए देखा जा सकता है। दिल्ली पुलिस ने एक बयान में कहा, ‘‘ एक मार्च को रात लगभग 8.25 बजे, जामिया मिलिया इस्लामिया के गेट नंबर 13 के पास परिसर में झगड़े के संबंध में एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुई। स्थानीय थाना प्रभारी के साथ पुलिसकर्मियों की टीम घटनास्थल पर पहुंची, जहां केवल कुछ लोग मिले।’’

पुलिस ने बयान में कहा, ‘‘बाद में एम्स ट्रॉमा सेंटर और होली फैमिली अस्पताल से जानकारी मिली कि विश्वविद्यालय के गेट नंबर 13 के पास हुई घटना में तीन लोग घायल हो गए हैं और उनकी एमएलसी (मेडिको-लीगल केस) तैयार कर ली गई है। ’’

Advertisement

पुलिस ने कहा, ‘‘एक जांच से पता चला है कि विश्वविद्यालय के कुछ मौजूदा छात्र और पूर्व छात्र पूर्वांचली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और मेवात जैसे क्षेत्रीय आधार पर जुड़े हुए हैं। कभी-कभी, ये गुट बेहद छोटे मुद्दों पर एक-दूसरे से लड़ते हैं और इस कारण बाहरी लोगों अथवा पूर्व-छात्रों के इसमें शामिल होने से हालात और भी बदतर हो जाते हैं।’’ पुलिस ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है कि बाहरी लोग परिसर में प्रवेश न करें और माहौल खराब न करें। 

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Nidhi Mudgill

पब्लिश्ड 2 March 2024 at 22:21 IST