sb.scorecardresearch

अपडेटेड 11:33 IST, July 28th 2024

'ये लापरवाही नहीं हत्या है' स्वाति मालीवाल ने दिल्ली सरकार को घेरा, बोलीं- 'कहां गायब हैं MCD वाले?'

Delhi News: राजेंद्र नगर में हुए हादसे के बाद राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल बच्चों से मिलीं। उन्होंने केजरीवाल सरकार पर जोरदार हमला कर FIR दर्ज करने की बात कही।

Reported by: Kanak Kumari Jha
Follow: Google News Icon
  • share
Swati Maliwal on Rajendra Nagar Case
राजेंद्रनगर हादसे पर स्वाति मालीवाल ने केजरीवाल सरकार को घेरा। | Image: @Republic/Ani

Delhi News: दिल्ली के राजेंद्र नगर में राव कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने की वजह से तीन स्टूडेंट्स की मौत हो गई। स्टूडेंट्स की मौत के बाद से छात्रों में गुस्सा भरा हुआ है। स्टूडेंट्स लगातार सड़कों पर केजरीवाल सरकार के खिलाफ प्रदर्शन और नारेबाजी कर रहे हैं। इस बीच आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल स्टूडेंट्स के बीच पहुंची। स्टूडेंट्स से स्थिति के बारे में जानने के बाद दिल्ली की केजरीवाल सरकार पर जमकर हमला बोला।

स्वाति मालीवाल ने कहा, "बच्चे बहुत दु:खी हैं और बहुत गुस्से में हैं। 12 घंटे से ज्यादा हो गए हैं लेकिन अभी तक न दिल्ली सरकार के कोई मंत्री या दिल्ली की मेयर आई हैं, कोई अधिकारी नहीं आया है। इन बच्चों को अपने हाल पर छोड़ दिया गया है। मैं मानती हूं कि ये मौत कोई आपदा नहीं है बल्कि ये हत्या है। कोई मंत्री आया नहीं, बस AC में बैठ कर PC करते हैं और ट्वीट पर ट्वीट करते हैं।"

दिल्ली सरकार के बड़े लोगों पर हो FIR: स्वाति मालीवाल

आप सांसद मालीवाल ने कहा, "जितने भी दिल्ली सरकार के बड़े-बड़े लोग हैं उन पर FIR दर्ज होनी चाहिए.....जितने बच्चों की मौत हुई है उनके घर पर जाकर 1 करोड़ का मुआवजा देना चाहिए...दिल्ली मंत्री और मेयर को तुरंत यहां पर आना चाहिए.... और वो काउंसलर कहां है? सब पर जवाब देही बनती है।"

भारी बारिश के बाद बेसमेंट में भरा था पानी

दिल्ली में शनिवार को जब भारी बारिश हुई तो जलभराव के चलते ओल्ड राजेंद्र नगर में बने एक IAS कोचिंग सेंटर में पानी घुस आया था। तेजी से पानी कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में भरता चला गया। काफी समय तक कई छात्र उस बेसमेंट में फंसे रहे। फायर ऑफिसर अतुल गर्ग बताते हैं कि शाम करीब 7.15 बजे सूचना मिलने के बाद कुल 5 फायर वाहन मौके पर पहुंचे। बेसमेंट में 30 छात्र थे, जिनमें से 3 अंदर ही फंस गए। हालांकि बाकी छात्र वहां से बचकर निकल आए थे।

इसे भी पढ़ें: Delhi: श्रेया का जून में हुआ एडमिशन, नवीन 8 महीने से कर रहा था कोचिंग...मृत छात्रों की फोटो आई सामने

पब्लिश्ड 10:40 IST, July 28th 2024