Published 12:52 IST, September 11th 2024
Delhi: शाहदरा में 3 महिलाएं गिरफ्तार, वेश्यावृत्ति गिरोह में शामिल होने का आरोप
पूर्वी दिल्ली में शाहदरा जिले के जगतपुरी इलाके में कथित रूप से वेश्यावृत्ति के गिरोह में शामिल तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
पूर्वी दिल्ली में शाहदरा जिले के जगतपुरी इलाके में कथित रूप से वेश्यावृत्ति के गिरोह में शामिल तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि स्थानीय पुलिस की एक टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार शाम जगतपुरी के एक फ्लैट पर छापा मारा।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि…
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हेड कांस्टेबल वीरेंद्र को फर्जी ग्राहक बनाकर फ्लैट में भेजा गया था। उसके इशारे पर टीम के बाकी सदस्य फ्लैट में घुसे और रचना (47) नाम की महिला को पकड़ा। उन्होंने बताया कि फ्लैट में मौजूद दो और महिलाओं को भी गिरफ्तार कर लिया गया। अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच में पता चला कि रचना वेश्यावृत्ति का गिरोह चलाती थी। उन्होंने बताया कि अनैतिक व्यापार (रोकथाम) अधिनियम की धारा तीन, चार और आठ के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Updated 12:52 IST, September 11th 2024