sb.scorecardresearch

Published 07:59 IST, October 15th 2024

Delhi: मरीज के पैर से निकाला 3 किलो का ट्यूमर, 7 घंटे की हुई सर्जरी

पैर में तीन किलो के ट्यूमर के कारण लगभग छह महीने से बिस्तर तक सीमित 64 वर्षीय व्यक्ति अब एक निजी अस्पताल में सफल सर्जरी के बाद चलने में सक्षम है।

Follow: Google News Icon
  • share
15-year-Old Boy Dies After Fake Doctor Performs YouTube-Guided Surgery
Delhi news in hindi 3 kg tumor removed from patients leg surgery took 7 hours | Image: Shutterstock

पैर में तीन किलो के ट्यूमर के कारण लगभग छह महीने से बिस्तर तक सीमित 64 वर्षीय व्यक्ति अब एक निजी अस्पताल में सफल सर्जरी के बाद चलने में सक्षम है। राजीव गांधी कैंसर संस्थान एवं अनुसंधान केंद्र (आरजीसीआईआरसी) में स्टेज-2 सॉफ्ट टिशू कैंसर- लिपोसारकोमा से पीड़ित एक मरीज की सात घंटे की सर्जरी के बाद ट्यूमर को निकाला गया। ऑर्थोपेडिक ऑन्कोलॉजी और प्लास्टिक सर्जरी विभाग के डॉ. हिमांशु रोहेला और राजन अरोड़ा ने सर्जरी करने वाली टीम का नेतृत्व किया।

उन्होंने बताया कि…

उन्होंने बताया कि मरीज को पूर्व में अस्पताल में इसलिए लाया गया था क्योंकि उसे कहीं और पैर कटाने की सलाह दी गई थी। अरोड़ा ने बताया, ‘‘मरीज की पिछली दो सर्जरी के रिकॉर्ड को देखते हुए हमने उसके मामले की सावधानीपूर्वक समीक्षा की और ट्यूमर हटाने का फैसला किया।’’

ये भी पढ़ें - भौम प्रदोष व्रत आज, पूजा के समय जरूर करें इस स्तोत्र का पाठ

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 12:23 IST, October 15th 2024