Published 00:04 IST, October 7th 2024
Delhi News: दिल्ली पुलिस ने मेरठ के फ्लैट में अवैध बंदूक बनाने वाली इकाई का भंडाफोड़ किया, दो अरेस्ट
Delhi News:दिल्ली पुलिस ने रविवार को दो लोगों को गिरफ्तार कर एक अवैध बंदूक निर्माण इकाई का भंडाफोड़ करने का दावा किया।
Delhi News: दिल्ली पुलिस ने रविवार को दो लोगों को गिरफ्तार कर एक अवैध बंदूक निर्माण इकाई का भंडाफोड़ करने का दावा किया।
पुलिस ने बताया कि मेरठ के एक फ्लैट से 16 देशी पिस्तौल, छह कारतूस, देशी पिस्तौल की 41 बैरल और अवैध हथियार बनाने में इस्तेमाल होने वाले आठ उपकरण जब्त किए गए।
पुलिस ने बताया कि सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए इकराम (40) को गिरफ्तार किया गया जो कथित तौर पर कुछ अपराधियों को अवैध हथियारों की आपूर्ति करने के लिए दिल्ली आया था। उसके पास से दो देशी पिस्तौल और छह कारतूस बरामद किए गए।
पुलिस ने कहा कि इकराम ने माशूक अली के बारे में जानकारी साझा की जिसे बाद में राष्ट्रीय राजधानी से लगभग 80 किलोमीटर उत्तर पूर्व में मेरठ शहर से गिरफ्तार किया गया।
पुलिस अधिकारी ने बताया, "उसे (माशूक अली) शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया और उसकी निशानदेही पर टीम ने मेरठ में काशीराम कॉलोनी में स्थित एक सुनसान फ्लैट पर छापा मारा जहां उसने अवैध रूप से हथियार बनाने की फैक्ट्री बनाई हुई थी।"
Updated 00:04 IST, October 7th 2024