sb.scorecardresearch

Published 12:19 IST, September 21st 2024

मानते नहीं दिल्लीवाले! रॉन्ग साइड ड्राइविंग के मामले बढ़े, गुरुग्राम हादसे के बाद रिपोर्ट ने चौंकाया

गाड़ी चलाते वक्त लोगों के मोबाइल फोन के इस्तेमाल में भारी वृद्धि देखी है। आठ महीने की अवधि में पुलिस ने गाड़ी चलाते वक्त मोबाइल फोन के इस्तेमाल के लिए 19,422 चालान जारी किए हैं।

Follow: Google News Icon
  • share
delhi police report
delhi police report | Image: PTI

Delhi News: दिल्ली की सड़कों पर विपरीत दिशा में गाड़ी चलाने के मामलों में पिछले साल से अब तक 20.63 प्रतिशत की वृद्धि देखी गयी है। दिल्ली पुलिस द्वारा साझा किए आंकड़ों से यह जानकारी मिली है।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘पिछले साल हमने नियमों का उल्लंघन करते पाए गए लोगों को 1,24,593 नोटिस भेजे थे। इस साल इसी उद्देश्य से 1,03,283 नोटिस भेजे गए हैं।’’

क्या बताते है पुलिस के आंकड़े? 

पुलिस आंकड़ों के अनुसार, विपरीत दिशा में गाड़ी चलाने के लिए जारी किए चालान पिछले साल से अब तक 29 प्रतिशत तक बढ़ गए हैं। आंकड़ों के अनुसार, इस साल एक जनवरी से 31 अगस्त तक दिल्ली पुलिस ने 76,849 चालान जारी किए हैं। पिछले साल इसी अवधि के दौरान विपरीत दिशा में गाड़ी चलाने के लिए 59,527 चालान जारी किए गए थे।

गाड़ी चलाते हुए फोन चलाने के भी मामले बढ़े

पुलिस ने कहा कि उन्होंने गाड़ी चलाते वक्त लोगों के मोबाइल फोन के इस्तेमाल में भारी वृद्धि देखी है। आठ महीने की अवधि में पुलिस ने गाड़ी चलाते वक्त मोबाइल फोन के इस्तेमाल के लिए 19,422 चालान जारी किए हैं। अधिकारी ने कहा, ‘‘पिछले साल हमने गाड़ी चलाते वक्त मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने के लिए पांच नोटिस भेजे थे और इस साल 125 नोटिस भेजे हैं।’’

सड़क दुर्घटनाएं भी बढ़ी

दिल्ली पुलिस के आंकड़ों के अनुसार, पिछले साल 15 अगस्त तक के आंकड़ों की तुलना में सड़क दुर्घटनाओं में मृत्यु दर में चार प्रतिशत की वृद्धि हुई है। पुलिस के अपराध संबंधी आंकड़ों के अनुसार, इस साल 15 अगस्त तक कुल 831 जानलेवा दुर्घटनाएं हुईं जो 2023 की तुलना में 4.01 प्रतिशत अधिक है। पिछले साल इस अवधि के दौरान 799 दुर्घटनाएं हुई थीं।

यह भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट के Youtube चैनल पर सेवाएं हुई बहाल, हैक कर दिखाया जा रहा क्रिप्टोकरेंसी से जुड़े VIDEO

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 12:19 IST, September 21st 2024