अपडेटेड 10 February 2024 at 10:00 IST

World Book Fair 2024 का आगाज, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने रूट को लेकर जारी की एडवायजरी

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को सलाह दी है कि प्रगति मैदान के आसपास जाने से बचें।

Follow : Google News Icon  
World Book Fair 2024: Date, Timing, Theme, And More
बुक फेयर को लेकर एडवायजरी जारी | Image: Unsplash

World Book Fair 2024:  विश्व पुस्तक मेले का आगाज 10 फरवरी से हो गया है। किताबों की दुनिया 18 फरवरी तक सजेगी। अनुमान है कि मेले में रोजाना 25-30 हजार दर्शक पहुंचेंगे। छुट्टी के दिन संख्या 40 हजार से ज्यादा हो सकती है।

दिल्ली पुलिस ने हर बार की तरह इस बार भी तैयारी पूरी कर ली है। एडवायजरी  जारी की है। कहा है कि इस दौरान मथुरा रोड, भैरों मार्ग, रिंग रोड, शेरशाह रोड और पुराना किला रोड पर यातायात प्रभावित रह सकता है।

टो किए जाएंगे वाहन

ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को सलाह दी है कि वो इस दौरान प्रगति मैदान के आसपास जाने से बचें। ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, यातायात को सुचारू रूप से चलाने के लिए मथुरा रोड और भैरों मार्ग पर किसी भी गाड़ी को मेले के दौरान रुकने नहीं दिया जाएगा। शेरशाह रोड, पुराना किला रोड, भगवान दास रोड और तिलक मार्ग पर दर्शकों को पार्किंग की अनुमति नहीं होगी। यहां खड़ी गाड़ियों को क्रेन की सहायता से उठा लिया जाएगा।  उन्हें भैरों मंदिर के समीप ले जाया जाएगा।

कैसे पहुंचे विश्व पुस्तक मेले में?

ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वह सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल कर प्रगति मैदान पहुंचें। जो मेट्रो से आएं वो सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन के पास पहुंचे और ITPO के गेट नम्बर 10 से अंदर दाखिल हों।

Advertisement

प्रगति मैदान के पास पार्किंग की सुविधा कहां-

  • बेसमेंट पार्किंग संख्या-1

(रिंग रोड से आने वाले भैरों मार्ग और प्रगति मैदान टनल के रास्ते जा सकेंगे)

Advertisement
  • भैरों मंदिर पार्किंग, चिड़ियाघर पार्किंग
  • बेसमेंट पार्किंग संख्या-2 (भारत मंडपम के नीचे)

ध्यान देना जरूरी है!

  • गेट संख्या 5बी, 6,7,8 और 9 से प्रवेश नहीं मिलेगा
  • प्रदर्शनी लगाने वाले गेट संख्या 1, 5बी और 10 से प्रवेश कर सकेंगे
  • गेट संख्या 4 और 10 से ही दर्शकों को प्रवेश मिलेगा
  • आईटीपीओ अधिकारी गेट संख्या 1,9 और 10 से दाखिल हो सकेंगे
  • शाम 7 बजे के बाद मेले में एंट्री नहीं मिलेगी
  • प्रगति मैदान में टिकट नहीं मिलेगा। 30 से 35 मेट्रो स्टेशनों पर या ऑनलाइन टिकट मिलेगा
  • सुरक्षा कारणों से मेले में किसी भी समय भीड़ बढ़ने पर प्रवेश बंद किया जा सकता है

ये भी पढ़ें- Breaking News: जम्मू कश्मीर में टेरर फंडिंग को लेकर NIA की छापेमारी

Published By : Kiran Rai

पब्लिश्ड 10 February 2024 at 09:34 IST