अपडेटेड 18 November 2024 at 14:59 IST
नोएडा में कार के डिवाइडर से टकरा जाने से महिला की मौत, अन्य घायल
सेक्टर 39 थाना क्षेत्र के सेक्टर 98 में एक कार के डिवाइडर से टकरा जाने के कारण उसमें सवार एक महिला की मौत हो गई।
- भारत
- 1 min read
सेक्टर 39 थाना क्षेत्र के सेक्टर 98 में एक कार के डिवाइडर से टकरा जाने के कारण उसमें सवार एक महिला की मौत हो गई, जबकि अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। सेक्टर 39 के थाना प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गोविंदपुरी निवासी एंजेला जोसेफ (30) 16 नवंबर को अपनी कार से सेक्टर 98 के पास से गुजर रही थीं, तभी उनकी कार अनियंत्रित होकर एक डिवाइडर से टकरा गई। इस घटना में एंजेला और उनके अन्य साथी गंभीर रूप से घायल हो गए।
थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उपचार के दौरान एंजेला जोसेफ की मौत हो गई, जबकि अन्य घायल व्यक्ति का इलाज हो रहा है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच की जा रही है।
Advertisement
वहीं सेक्टर नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में चेतन शर्मा नामक व्यक्ति और दादरी थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में पूजा नामक महिला की मौत हो गई। पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 18 November 2024 at 14:59 IST