अपडेटेड 11 April 2025 at 23:08 IST

दिल्ली-NCR में मौसम ने ली करवट, धूल भरी आंधी से जीवन अस्त-व्यस्त; निर्माणाधीन इमारत की दीवार गिरने से 1 की मौत

दिल्ली के मधु विहार थाना क्षेत्र में एक निर्माणाधीन इमारत की दीवार गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो घायल हुए हैं।

Follow : Google News Icon  
Delhi Weather
Delhi Weather | Image: x

Delhi: दिल्ली-NCR में शुक्रवार, 11 अप्रैल की शाम मौसम बदल गया। अचानक तेज हवा के साथ धूल भरी आंधी के चलने से जान-माल का नुकसान हुआ। दिल्ली के मधु विहार थाना क्षेत्र में एक निर्माणाधीन इमारत की दीवार गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो घायल हुए हैं।

आज दिल्ली एनसीआर के मौसम ने शाम होते ही करवट ली। चारों ओर अंधेरा छा गया। लोग अपने घरों के दरवाजें और खिड़कियां बंद करने में जुट गए। दिल्ली-एनसीआर में सिर्फ धूल ही धूल नजर आई। धूल भरी आंधी के चलते लोगों को भारी दिकक्तों का सामना करना पड़ा। इस बीच खबर मिली कि पूर्वी दिल्ली के थाना मधु विहार इलाके में दो लोगों की जान चली गई।

आंधी के कारण दीवार गिरी, 1 की मौत

एडिशनल डीसीपी-I (पूर्वी दिल्ली) विनीत कुमार ने कहा कि शाम करीब 7 बजे हमें एक PCR कॉल मिली। जब हम मौके पर पहुंचे तो हमें पता चला कि एक इमारत के छठे फ्लोर का निर्माण कार्य चल रहा था। निर्माणाधीन इमारत की एक दीवार गिरने की वजह से एक व्यक्ति की मौत हो गई और 2 जख्मी हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल मे भर्ती कराया जा चुका है। आंधी के कारण दीवार गिर गई थी।

15 फ्लाइट का रूट डायवर्ट

मौसम में आए अचानक बदलाव के चलते शुक्रवार को दिल्ली एयरपोर्ट पर कुल 15 फ्लाइट का रूट डायवर्ट किया गया। मौसम खराब होने के कारण कई उड़ानों में देरी हुई। अचानक मौसम बदलने के बाद एयर इंडिया ने अपने यात्रियों के लिए ट्रेवल एडवाइजरी जारी की है। जिसके अनुसार, भारी आंधी और तेज हवाओं ने उत्तर भारत के कई हिस्सों में उड़ान संचालन को प्रभावित किया है, जिसके कारण दिल्ली से एयर इंडिया की कुछ उड़ानों को या तो डायवर्ट कर दिया गया है या उनमें देरी हो रही है।

Advertisement

दिल्ली के लिए रेड अलर्ट जारी 

वहीं आईएमडी की ओर से दिल्ली के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। राष्ट्रीय राजधानी के कई इलाकों में तेज आंधी की वजह से पेड़ गिर गए। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा गया कि पेड़ गिरने से एक मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त हो गई। इसके अलावा पेड़ की टहनियों के टूटकर गिरने से कई जगहों पर रोड जाम मिला। धूल भरी हवाओं के कारण ट्रैवल करने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।

सावधानी बरतनें की सलाह

बता दें कि इससे पहले गुरुवार को भी दिल्ली में आंधी चली थी। मौसम विभाग ने धूल भरी आंधी का अनुमान जताया था। फिलहाल मौसम के बदले मिजाज को देखते हुए दिल्ली-एनसीआर के लोगों को सावधानी बरतनें की सलाह दी गई है।

Advertisement

यह भी पढ़ें: BREAKING: दिल्ली में अचानक बदला मौसम, तेज आंधी से भारी तबाही, कई जगह गिरे पेड़, जाम के कारण ऑफिस से लौटने वाले परेशान

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 11 April 2025 at 23:06 IST