अपडेटेड 27 February 2025 at 08:43 IST
Weather: दिल्लीवालों के लिए जरूरी खबर, आज होगी जोरदार बारिश... जाते-जाते सर्दी दिखा रही तेवर; हल्की ठंड से बचने की सलाह
मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि, बारिश होगी और तेज रफ्तार से हवाओं के चलने का सिलसिला भी जारी रहेगा। इसके साथ ही दिनभर बादल छाए रहेंगे।
- भारत
- 2 min read

Weather Forecast: दिल्ली-NCR में रहने वालों को यह जानना जरूरी है कि आज (27 जनवरी) दिल्ली में हल्की ठंड रहेगी, क्योंकि सर्दी जाते-जाते अपने तेवर दिखा रही है, यानी ठंड पूरी तरह से खत्म नहीं हुई है, वहीं मौसम विभाग ने जानकारी दी कि, बारिश होगी और तेज रफ्तार से हवाओं के चलने का सिलसिला भी जारी रहेगा। इसके साथ ही दिनभर बादल छाए रहेंगे। ऐसे में थोड़े गर्म कपड़े पहने की सलाह दी जा रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मौसम विभाग से वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक डॉ. आरके जेनामणि ने बताया कि, पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होता हुआ नजर आ रहा है, जिस वजह से नोएडा, गाजियाबाद और गुड़गांव में आज हल्की बारिश होने का पूर्वानुमान है। इसके साथ ही दिल्ली में भी बारिश होने का पूर्वानुमान जारी किया गया है। यही नहीं आज और कल 2 दिन पूरे दिल्ली NCR में हल्की बारिश होगी। इसके साथ ही 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाओं के चलने का सिलसिला भी अब शुरू होने वाला है। दो दिन तेज हवाएं चलेंगी, जिस वजह से न्यूनतम तापमान में गिरावट होगी।
अगले हफ्ते इस दिन से बदलेगा मौसम ?
वहीं अगर आने वाले हफ्ते की बात करें तो 2 और 3 मार्च को भी बादल छाए रहेंगे, लेकिन हल्की धूप भी रहेगी और बादल आते जाते रहेंगे। इसके अलावा 5 मार्च के बाद गर्मी बढ़ने का पूर्वानुमान है, लेकिन अभी मॉनिटरिंग की जा रही है कि मार्च में कितने पश्चिमी विक्षोभ आएंगे और मौसम कैसा रहेगा। फिलहाल फरवरी खत्म होने से पहले 2 दिन हल्की बारिश के साथ ही तेज हवाएं चलने का पूर्वानुमान है। दो दिन की बारिश लोगों को गर्मी से राहत देगी। हल्की ठंड का एहसास कराएगी और तो और तीन मार्च तक मौसम इसी तरह बना रहेगा। हालांकि 3 मार्च के बाद मौसम में बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे।
दिल्ली की हवा खराब श्रेणी में पहुंची
वहीं, राजधानी की हवा खराब श्रेणी में पहुंच गई है। बुधवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 247 दर्ज किया गया। यह हवा की खराब श्रेणी है। इसमें मंगलवार की तुलना में 39 सूचकांक का इजाफा हुआ। हवा की गुणवत्ता खराब होने से लोगों को आंखों में जलन और हवा में सांस लेने में तकलीफ महसूस की। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) का अनुमान है कि अगले 2 दिनों तक हवाएं खराब श्रेणी में ही रहेंगी। शनिवार से प्रदूषण का स्तर कम हो सकता है।
Advertisement
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 27 February 2025 at 08:43 IST