अपडेटेड 27 May 2024 at 19:02 IST

VIRAL: Delhi Metro में बॉयफ्रेंड संग चढ़ी विदेशी लड़की...सफर के बाद जो VIDEO डाला, उसे देख सब हैरान

इन दिनों सोशल मीडिया पर दिल्ली मेट्रो का नया वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे एक विदेशी लड़की ने पोस्ट किया है। यह वीडियो देखकर हर कोई हैरान है।

Follow : Google News Icon  
Delhi metro viral video
दिल्ली मेट्रो वायरल वीडियो | Image: instagram

Delhi Metro Viral Video: मेट्रो का नाम सुनते ही लोगों के दिमाग में सबसे पहला ख्याल दिल्ली मेट्रो का ही आता है, क्योंकि पिछले कुछ दिनों Delhi Metro अपने अगीबो-गरीब कारनामों और अश्लीलता को लेकर काफी ज्यादा सुर्खियों में बना हुआ है। हालांकि इस बीच राजधानी की मेट्रो का नया वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर हर कोई हैरान है।

दरअसल, इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह नया वीडियो एक विदेशी लड़की ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है। वियतनाम की रहने वाली ब्लॉगर इसाबेल गेराघ्टी इन दिनों अपने बॉयफ्रेंड कॉलिन फिनर्टी के साथ भारत टूर पर आईं हुईं है। इस दौरान उन्होंने दिल्ली मेट्रो में भी सफर किया। ऐसे में उन्होंने अब मेट्रो सफर का एक वीडियो शेयर करते हुए अपने एक्सपीरियंस को शेयर किया है, जिसे जानकर हर कोई हैरान है।

दिल्ली मेट्रो में सफर करना सही या गलत?

दिल्ली मेट्रो में सफर करने के अपने एक्सपीरियंस को शेयर करते हुए ब्लॉगर इसाबेल ने बताया कि किसी भी देश की तरह ही भारत के दिल्ली मेट्रो को लेकर भी मन में गलत धारणाएं थी। ऐसे में हमारे में मन चल रहा था कि दिल्ली टूर के लिए क्या भारतीय मेगासिटी की मेट्रो का इस्तेमाल करना सही है या नहीं। हालांकि जब हमने इसमें सफर किया तो हमने यहां जो पाया उससे हम दोनों हैरान थे।

'बजट बैकपैकर है दिल्ली मेट्रो'

ब्लॉगर ने आगे बताया कि हम जिस भी शहर में गए वहां से दिल्ली मेट्रो सबसे सहज, सुरक्षित और साफ मेट्रो में से एक है। साथ ही बहुत ही सस्ता भी है। दिल्ली मेट्रो एक बजट बैकपैकर के रूप में है। अगर आप यहां ट्रैवेल करने की सोच रहे हैं तो हम इस मेट्रो का रिकमंडेशन करेंगे। यहां एक यात्री पर मात्र 30 से 50 रुपये खर्च होते हैं, जिससे आर्थिक और भावनात्मक रूप से राहत मिली और रिक्शावालों से दाम को लेकर फालतू की बहस भी नहीं करनी पड़ती है।

Advertisement

विदेशी कपल ने जमकर की दिल्ली मेट्रो की तारीफ

इसके बाद इसाबेल ने बताया कि शायद ही उन दोनों ने इतना शांत स्टेशन पहले कभी देखा है। उनका कहना है कि दुनिया की सबसे अधिक जनसंख्या वाला शहर होने के बाद भी दिल्ली मेट्रो में इतनी शांति, साफ-सफाई और सुरक्षित यह सभी चीजें हैरान करने वाली थी। उन्होंने अपने दिल्ली मेट्रो की जर्नी को एक वीडियो में कैद करके इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है जो अब वायरल हो रहा है।

दरअसल, इसके पहले दिल्ली मेट्रो के नाम सिर्फ लड़ाई-झगड़े, अश्लील गानें और हरकतें वाली वीडियो की दर्ज थी। हालांकि दिल्ली मेट्रो का ऐसा रूप सामने आने के बाद से हर कोई हैरान है। 

Advertisement

यह भी पढ़ें… गर्मियों में जरूर पिएं बेल का शरबत, पेट को मिलेगी ठंडक; टॉयलेट में पसीने-पसीने होने की ना आएगी नौबत

Published By : Sadhna Mishra

पब्लिश्ड 27 May 2024 at 18:58 IST