Published 17:46 IST, September 28th 2024
वसंत कुंज 4 बच्चियों के साथ आत्महत्या से पहले पिता का वीडियो आया सामने, CCTV फुटेज में मिठाई...
वसंत कुंज आत्महत्या मामले में चल रही जांच के बीच, एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जिसमें घटना वाले दिन हीरालाल घर के अंदर मिठाई का डिब्बा ले जाता दिख रहे हैं।
Delhi Vasant Kunj Suicide: दिल्ली के वसंत कुंज आत्महत्या मामले में चल रही जांच के बीच, एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जिसमें घटना वाले दिन हीरालाल घर के अंदर मिठाई का डिब्बा ले जाता दिख रहे हैं। 24 सितंबर के फुटेज ने उस रहस्यमय मामले पर और सवाल खड़े कर दिए हैं, जिसने पूरी दिल्ली को सदमे में डाल दिया है।
वसंत कुंज में एक पिता ने अपने चार बेटियों के साथ खुदकुशी कर ली। मिली जानकारी के मुताबिक, चारों बेटियां दिव्यांग थी। मामला वसंत कुंज के रंगपुरी गांव का है। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस फ्लैट पर पहुंची। फ्लैट अंदर से बंद था। पुलिस दरवाजा तोड़कर अंदर गई तो देखा चारों लोगों के शव पड़े थे।
पिता ने 4 बेटियों के साथ की खुदकुशी
जानकारी के मुताबिक, घटना शुक्रवार को दिल्ली के बसंत कुंज केरंगपुरी गांव की है, जहां एक शख्स ने जहरीला पदार्थ खाकर अपनी चार बेटियों के साथ खुदकुशी कर ली। पुलिस ने सूचना मिलने पर फ्लैट पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर शवों को निकाला। चारों बेटियां विकलांग होने की वजह से चलने फिरने में असमर्थ थीं।
चारों बेटियां के दिव्यांग होने से परेशान था पिता
डीसीपी रोहित मीना के मुताबिक, वसंत कुंज साउथ पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच शुरू कर दी है। 50 साल का हीरा लाल परिवार सहित रंगपुरी गांव स्थित किराए के मकान में रहता था। पत्नी की एक साल पहले ही कैसर से मौत हो गई थी। अब परिवार में 18 साल की बेटी नीतू, 15 साल की निशि, 10 साल की नीरू और आठ साल की बेटी निधि थे। चारों बेटियां दिव्यांग होने की वजह से चलने फिरने में असमर्थ थीं।
कारपेंटर का काम करता था शख्स
मृतक हीरालाल वसंत कुंज स्थित स्पाइनल इंजरी हॉस्पिटल में कारपेंटर का काम करता था। उसके ऊपर ही बच्चियों की देखरेख की जिम्मेदारी थी। शुक्रवार को हीरालाल के फ्लैट से बदबू आनी शुरू हुई। इस पर सड़क के दूसरी तरफ स्थित मकान के एक शख्स ने पुलिस को फोन कर बदबू आने की जानकारी दी। जब वसंत कुंज साउथ पुलिस फ्लैट पर पहुंची तो आसपास के लोगों ने बताया कि परिवार कई दिन से दिखाई नहीं दिया है।
Updated 17:46 IST, September 28th 2024