अपडेटेड 1 December 2024 at 10:25 IST
Video: IGI एयरपोर्ट पर अंडरवियर की चेकिंग, 1.5 करोड़ों रुपये का सोना देख उड़ गए होश; गिरफ्तार
Delhi News: इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI) पर कस्टम अधिकारियों ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक यात्री के पास से करोड़ों रुपये का सोना बरामद किया है। है
- भारत
- 2 min read
Delhi News: इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI) पर कस्टम अधिकारियों ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक यात्री के पास से करोड़ों रुपये का सोना बरामद किया है। हैरान करने वाली बात यह है कि यात्री ने इस सोने को अपनी अंडरवियर में छिपा कर रखा था। कस्टम अधिकारियों ने जब यात्री की तलाशी ली, तो उसके पास से कुल 2.5 किलो सोना बरामद हुआ, जिसकी कीमत लगभग 1.5 करोड़ रुपये बताई जा रही है। आरोपी इतने शातिर ढंग से निकल रहा था लेकिन ऐन मौके पर खुफिया जानकारी मिली जिसके बाद जांच की गई को सब सामने आ गया।
इस जब्ती के बाद कस्टम अधिकारियों ने यात्री को गिरफ्तार कर लिया और मामले की जांच शुरू कर दी है। कस्टम विभाग का कहना है कि यह सोना बिना कस्टम ड्यूटी चुकाए भारत लाया जा रहा था और यह एक बड़ी तस्करी का हिस्सा हो सकता है। एयरपोर्ट पर लगातार ऐसी तस्करी की घटनाओं को लेकर कड़ी सुरक्षा उपाय अपनाए जा रहे हैं, ताकि इस प्रकार की अवैध गतिविधियों पर काबू पाया जा सके।
ग्रीन चैनल पार करने के बाद रोका
कस्टम विभाग (Custom Department) मामले में पता करने की कोशिश कर रही है कि वह किसके कहने पर यह सोना लेकर आया था। कस्टम अधिकारी ने बताया कि एयरपोर्ट की एयर इंटेलिजेंस यूनिट (एआईयू, Air Intelligence Unit) द्वारा विकसित खुफिया जानकारी के आधार पर जेद्दा से दिल्ली आए एक युवक को कस्टम अधिकारी ने ग्रीन चैनल पार करने के बाद रोका। जब उस पर शक हुआ तो उसकी तलाशी ली गई। जिसके बाद तस्करी का खुलासा हुआ।
कच्छे की पट्टी में भरा था सोना
इस दौरान उसके अंदर पहने हुए अंडरवियर की पट्टी में रासायनिक पेस्ट के रूप में सोना मिला। किसी को इसकी जानकारी न मिले इसलिए आरोपित ने 2 अंडरवियर पहने हुए थे। इसका वजन 1321 ग्राम था। मामले में आगे की जांच की जा रही है। हैरानी वाली बात है कि सप्लाई करने की प्लानिंग ऐसे कि गई थी कि किसी को पता ही न चल पाए। लेकिन आरोपी की चोरी पकड़ी गई। बले उसने दो अंडरवियर पहने लेकिन जांच के दौरान भांडा फूट गया।
Advertisement
Advertisement
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 1 December 2024 at 06:44 IST