sb.scorecardresearch

Published 11:00 IST, August 29th 2024

Noida News: बेकाबू कैंटर ने कार को मारी जोरदार टक्कर, कई लोग हुए घायल

एलिवेटेड रोड पर इस्कॉन मंदिर के सामने एक कैंटर के चालक ने तेज गति और लापरवाही से वाहन चलाते हुए कार को टक्कर मार दी। कार में बैठे कई लोग घायल हुए।

Follow: Google News Icon
  • share
Accident in Noida
कैंटर ने मारी कार को टक्कर | Image: PTI/file

Noida News: जिले के थाना सेक्टर 24 क्षेत्र में एलिवेटेड रोड पर इस्कॉन मंदिर के सामने एक कैंटर चालक ने तेज गति और लापरवाही से वाहन चलाते हुए एक कार को टक्कर मार दी जिससे कार में सवार लोग घायल हो गए।

थाना सेक्टर 24 के प्रभारी निरीक्षक ने बृहस्पतिवार को बताया कि यह दुर्घटना बुधवार की रात को हुई।

उन्होंने बताया कि बीती रात को नगीना नामक व्यक्ति ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह अपनी वैगनआर कार से सेक्टर 125 स्थित एक कंपनी में काम करने वाले लोगों को बिठाकर उन्हें कार्यालय छोड़ने जा रहे थे।

शिकायत के अनुसार, एलिवेटेड रोड पर इस्कॉन मंदिर के सामने एक कैंटर के चालक ने तेज गति और लापरवाही से वाहन चलाते हुए कार को टक्कर मार दी जिससे कार में बैठे लोग घायल हो गए।

थाना प्रभारी के अनुसार, घायलों का अस्पताल में उपचार चल रहा है। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें: UP: 'आदमखोर' के आतंक से खौफ में बहराइच, अब तक 8 लोगों को बनाया निशाना; खूनी भेड़ियों की तलाश तेज

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 11:00 IST, August 29th 2024