sb.scorecardresearch

Published 13:20 IST, September 14th 2024

दिल्ली में माकपा मुख्यालय में सीताराम येचुरी को दी गई श्रद्धांजलि

Sitaram Yechury: दिल्ली में माकपा मुख्यालय में वरिष्ठ मार्क्सवादी नेता और माकपा महासचिव सीताराम येचुरी को श्रद्धांजलि दी गई।

Follow: Google News Icon
  • share
Left Stalwart Sitaram Yechury Dies At 72 After Prolonged Illness, Condolences Pour In
सीताराम येचुरी | Image: PTI

Sitaram Yechury: वरिष्ठ मार्क्सवादी नेता और माकपा महासचिव सीताराम येचुरी का पार्थिव शरीर शनिवार को ‘लाल सलाम’ के नारों के बीच उनके आवास से पार्टी मुख्यालय एकेजी भवन में लाया गया और उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।

माकपा के लाल झंडे में लिपटे येचुरी के पार्थिव शरीर को पार्टी कार्यालय में रखा गया, जहां पोलित ब्यूरो के सदस्यों प्रकाश करात, वृंदा करात, पिनराई विजयन और एम. ए. बेबी समेत पार्टी के कई नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी भी पार्टी के अन्य नेताओं के साथ येचुरी को अंतिम श्रद्धांजलि देने एकेजी भवन पहुंचीं।

आम आदमी पार्टी (आप) के नेताओं मनीष सिसोदिया और संजय सिंह ने भी माकपा मुख्यालय में येचुरी को श्रद्धांजलि दी। राकांपा (एसपी) अध्यक्ष शरद पवार और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के सांसद मनोज झा ने भी येचुरी को श्रद्धांजलि दी।

येचुरी (72) का फेफड़ों में संक्रमण के कारण बृहस्पतिवार को यहां एक अस्पताल में निधन हो गया था।

ये भी पढ़ें: ऑफिस जाने की जल्दी में मेकअप करना हो जाता है मुश्किल तो अपनाएं ये टिप्स, मिनटों में निखर जाएगा चेहरा

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 13:20 IST, September 14th 2024