अपडेटेड 9 February 2025 at 14:43 IST

दिल्ली एयरपोर्ट पर 40 करोड़ रुपये मूल्य की कोकीन की तस्करी के मामले में तीन विदेशी गिरफ्तार

इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर करीब 40 करोड़ रुपये मूल्य की कोकीन की तस्करी के आरोप में तीन विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है। सीमा शुल्क विभाग ने रविवार को यह जानकारी दी।

Follow : Google News Icon  
Srinagar
Security forces got a breakthrough by arresting two terrorist associates of the Lashkar-e-Taiba terror outfit. | Image: PTI

इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर करीब 40 करोड़ रुपये मूल्य की कोकीन की तस्करी के आरोप में तीन विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है। सीमा शुल्क विभाग ने रविवार को यह जानकारी दी।विभाग ने कहा कि ब्राजील की दो महिलाओं और केन्या के एक पुरुष को कोकीन से भरे कैप्सूल निगलने के आरोप में अलग-अलग मामलों में गिरफ्तार किया गया है।पहले मामले में, 28 जनवरी को पेरिस के रास्ते साओ पाउलो से पहुंची 26 वर्षीय ब्राजीलियाई यात्री को रोका गया।

सीमा शुल्क विभाग ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि पूछताछ के दौरान यात्री ने अधिकारियों को बताया कि उसने कैप्सूल छिपाए हैं। इसके बाद यात्री को चिकित्सा प्रक्रियाओं के लिए सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया। अधिकारियों के अनुसार, महिला के अस्पताल में रहने के दौरान 98 कैप्सूल निकले। इन कैप्सूल से 866 ग्राम कोकीन बरामद हुई, जिसकी अनुमानित कीमत 12.99 करोड़ रुपये है। विभाग ने कहा कि यात्री को गिरफ्तार कर लिया गया है।

सीमा शुल्क अधिकारियों की बड़ी कार्रवाई

सीमा शुल्क अधिकारियों ने 24 जनवरी को ब्राजील की एक अन्य महिला यात्री को रोका था। वह भी साओ पाउलो से पेरिस के रास्ते आई थी। विभाग ने एक अन्य पोस्ट में कहा कि पूछताछ करने पर यात्री ने नशीले पदार्थ के कैप्सूल निगलने की बात कबूल की। ​​इसने कहा कि उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां प्रक्रिया के जरिए कुछ घंटों में 100 अंडाकार कैप्सूल निकले। इसने कहा कि जब कैप्सूल को काटे गए तो उनमें सफेद पाउडर निकला जिसके कोकीन होने का संदेह है।

विभाग के अनुसार, जब्त किए गए पदार्थ का वजन 802 ग्राम है, जिसकी अनुमानित कीमत 12.03 करोड़ रुपये है। सीमाशुल्क विभाग ने कहा कि 24 जनवरी को अदीस अबाबा से आए एक केन्याई व्यक्ति को रोका गया। पूछताछ के दौरान यात्री ने कोकीन से भरे कैप्सूल निगलने की बात स्वीकार की। इसके बाद उसे सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने 996 ग्राम कोकीन के 67 कैप्सूल निकाले। इनकी कीमत 14.94 करोड़ रुपये है।

Advertisement

40 करोड़ रुपये मूल्य की कोकीन जब्त

सीमा शुल्क विभाग ने एक अलग पोस्ट में कहा, “इस मात्रा को देखते हुए, यह स्पष्ट रूप से एक बड़े अंतरराष्ट्रीय तस्करी नेटवर्क का हिस्सा था, जो भारत में मादक पदार्थ भेजने की कोशिश कर रहा था।” पोस्ट में कहा गया, “हवाई अड्डे के सीमाशुल्क अधिकारियों की त्वरित कार्रवाई के चलते 39.96 करोड़ रुपये मूल्य की लगभग 2.66 किलोग्राम कोकीन जब्त की गई।”

यह भी पढ़ें: आतिशी का इस्तीफा होते ही LG हाउस पहुंचे प्रवेश वर्मा, चर्चाएं तेज

Advertisement

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 9 February 2025 at 14:43 IST