sb.scorecardresearch

Published 21:34 IST, October 1st 2024

दिल्ली के मंगोलपुरी में किरायेदार के बेटे ने मकान मालिक की धारदार हथियार से हत्या की, गिरफ्तार

दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में एक किरायेदार के बेटे ने 38-वर्षीय मकान मालिक की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी।

Follow: Google News Icon
  • share
Landlord murdered with sharp weapon
Landlord murdered with sharp weapon | Image: PTI/file

दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में एक किरायेदार के बेटे ने 38-वर्षीय मकान मालिक की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि मकान मालिक और शराबी किरायेदार के बीच बहस हुई थी, जिसके बाद किरायेदार के नाबालिग बेटे ने उसकी हत्या कर दी। उसने बताया कि किरायेदार बबलू (38) को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके नाबालिग बेटे को भी पकड़ लिया गया है।

मकान मालिक की धारदार हथियार से हत्या की

पुलिस के अनुसार, उन्हें सोमवार और मंगलवार की दरमियानी रात एक व्यक्ति पर हमला किये जाने की सूचना मिली थी। इसके अनुसार, पुलिस जब घटनास्थल पर पहुंची तो उसने देखा कि मकान मालिक सर्वेश और उसके बेटे सनी को अस्पताल ले जाया जा रहा था।

पुलिस उपायुक्त (बाहरी) जिमी चिराम ने बताया, ‘‘पुलिस की टीम जब अस्पताल पहुंची तो पता चला कि सर्वेश को मृत घोषित कर दिया गया है। सर्वेश के बेटे सनी ने पुलिस को बताया कि उसका किरायेदार बबलू शराब के नशे में धुत होकर जोर-जोर से गाली-गलौज कर रहा था। वह मकान की पहली मंजिल पर किराये पर रहता है।’’

पुलिस उपायुक्त ने बताया कि जब सनी ने बबलू को रोकने की कोशिश की तो दोनों के बीच कहासुनी हो गई। सर्वेश ने बीच-बचाव किया, लेकिन बबलू के बेटे ने उसके पैर में धारदार हथियार से हमला कर दिया और वहां से भाग गया।

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया

पुलिस ने बताया कि टीम ने सीसीटीवी कैमरे की जांच की और एसजीएम अस्पताल के पास बबलू को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद उन्होंने बबलू के नाबालिग बेटे को भी पकड़ लिया और उसके पास से धारदार हथियार भी बरामद कर लिया।

पुलिस उपायुक्त ने बताया, ‘‘आरोपी बबलू ने कबूल किया कि वह नशे में था और गाली-गलौज कर रहा था। जब सर्वेश और उसके बेटे सनी ने उसे ऐसा करने से मना किया तो वह बेहद गुस्से में आ गया और कहासुनी के दौरान उसके बेटे ने सर्वेश पर हमला कर दिया।’’

उन्होंने बताया कि मामले की जांच जारी है।

इसे भी पढ़ें: नसरल्लाह को घर में घुसकर मारा, अब हिजबुल्लाह पर होगा 'पाताललोक' तक अटैक

Updated 21:34 IST, October 1st 2024