अपडेटेड 23 March 2025 at 22:36 IST

दिल्ली: हौज खास में पेड़ से लटके मिले चचेरे भाई-बहन के शव, दोनों के बीच में थे प्रेम संबंध

किसी भी तरह की साजिश से इनकार करते हुए पुलिस ने बताया कि उनके प्रेम संबंध को परिवारों द्वारा अस्वीकार किये जाने के कारण उन्होंने यह कदम उठाया।

Follow : Google News Icon  
teenage boy and girl were found hanging from a tree, at Hauz Khas area
पेड़ से लटके मिले चचेरे भाई-बहन के शव | Image: PTI

नयी दिल्ली, 23 मार्च (भाषा) दक्षिण दिल्ली में हौज खास इलाके के ‘डियर पार्क’ में रविवार तड़के 21 वर्षीय युवक और 18 वर्षीय युवती ने पेड़ पर कथित रूप से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी।

उसने बताया कि दोनों आपस में चचेरे भाई-बहन थे और उनके बीच प्रेम संबंध था।

किसी भी तरह की साजिश से इनकार करते हुए पुलिस ने बताया कि उनके प्रेम संबंध को परिवारों द्वारा अस्वीकार किये जाने के कारण उन्होंने यह कदम उठाया।

पुलिस के अनुसार युवक लोधी कॉलोनी में पिज्जा की एक दुकान पर काम करता था जबकि युवती बच्चों की देखभाल का काम करती थी।

Advertisement

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘उनके (दोनों के) पिता भाई थे। युवक और युवती के मन में एक-दूसरे के लिए प्रेम भावनाएं विकसित हो गईं। उनके परिवारों ने दो-तीन दिन पहले ही उनसे रिश्ता खत्म करने को कहा था।’’

उन्होंने कहा कि एक-दूसरे के बिना जीने में असमर्थ इन दोनों ने अपना जीवन समाप्त करने का निर्णय लिया।

Advertisement

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। उसने पहले कहा था कि दोनों शायद 17 साल के थे।

पुलिस के अनुसार, ‘डियर पार्क’ के एक सुरक्षा गार्ड ने सुबह छह बजकर 31 मिनट पर पुलिस नियंत्रण कक्ष (पीसीआर) को फोन कर शव मिलने की सूचना दी। युवक ने काले रंग की टी-शर्ट और नीले रंगे की जींस पहनी हुई थी तथा युवती ने हरे रंग के कपड़े पहने थे।

पुलिस का कहना है कि घटनास्थल के पास से दो टूटे हुए फोन बरामद हुए हैं।

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया,‘‘फोरेंसिक टीम को एक फोन में सिम कार्ड मिला। हमने इस सिम कार्ड का इस्तेमाल दूसरे फोन में किया, जिससे हमें शवों की पहचान करने और इस (प्रेमी) युगल के परिजनों तक पहुंचने में मदद मिली।’’

उन्होंने बताया कि घटनास्थल से कोई ‘सुसाइड नोट’ नहीं मिला है।

उन्होंने बताया कि इन दोनों के परिवारों ने अपने बयानों में इस बात की पुष्टि की कि उनके बीच प्रेम संबंध था लेकिन आपस के रिश्ते को देखते हुए उन्हें इस प्रेम संबंध को खत्म कर लेने को कहा गया था।

पिलंजी गांव के इस युवक के परिवार ने पुलिस को बताया कि वह शनिवार दोपहर करीब दो बजे घर से निकला था।

पुलिस के मुताबिक छतरपुर एंक्लेव की रहने वाली यह युवती पिछले तीन दिनों से हुमायूंपुर गांव में अपने रिश्तेदार के पास रह रही थी। वह शनिवार को लगभग उसी समय किसी काम से अपने घर लौटने के लिए रिश्तेदार के घर से निकली थी।

सूत्रों के अनुसार डियर पार्क में सीसीटीवी कैमरे की अनुपस्थिति से जांच में बाधा तो आ रही है लेकिन आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है।

वैसे स्थानीय लोगों ने इस मामले में साजिश की आशंका प्रकट की है।

एक स्थानीय व्यक्ति ने ‘पीटीआई-वीडियो’ से कहा कि दोनों के शव जिस पेड़ से लटके थे वह काफी ऊंचा है, ऐसे में दो लोगों का उस पर चढ़ पाना मुश्किल लगता है। उसने कहा कि ऐसे में यह आशंका है कि शायद पहले उनकी हत्या की गई हो और बाद में उनके शव लटकाए गए हों।

ये भी पढ़ें: वक्फ संशोधन विधेयक के विरोध में मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड करेगा देशव्यापी आंदोलन, बिहार से होगी शुरूआत, कांग्रेस को भी मिला न्योता

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 23 March 2025 at 22:36 IST