अपडेटेड 30 September 2025 at 11:00 IST
यौन शोषण मामले में लगातार झूठ बोल रहा बाबा चैतन्यानंद, 2 महिलाओं से करवाया सामना... अब तक क्या बताया, पूरी कहानी
यौन शोषण मामले में स्वामी चैतन्यानंद लगातार झूठ बोल रहा है। 2 महिलाओं को सामने बैठा कर बात करवाई गई हैं। जानें अभी तक पूछताछ में क्या कुछ सामने आया है।
- भारत
- 3 min read

Sexual Harassment Case: वसंत कुंज में बाबा चैतन्यानंद की गिरफ्तारी के बाद जांच में एक के बाद एक नए खुलासे हो रहे हैं। दिल्ली पुलिस ने स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती उर्फ पार्थसारथी को आगरा से गिरफ्तार किया था, जो वसंत कुंज के श्री शारदा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडियन मैनेजमेंट एंड रिसर्च में यौन शोषण के गंभीर आरोपों में घिरे हुए हैं। जांच में नए खुलासे हो रहे हैं जो बाबा की करतूतों को उजागर कर रहे हैं।
पूछताछ में बाबा का 'नो कोऑपरेशन'
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, बाबा पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहे हैं और लगातार झूठ बोल रहे हैं। पुलिस ने बाबा की 2 महिला सहयोगियों को हिरासत में लेकर बाबा से उनका आमना-सामना करवाया जा रहा है।
मोबाइल फोन से मिले कई लड़कियों के चैट्स
बाबा के मोबाइल फोन से कई लड़कियों के चैट्स मिले हैं, जिसमें बाबा लड़कियों को झांसा देकर बहलाने की कोशिश कर रहा है और प्रलोभन दे रहा है। इसके अलावा, बाबा ने कई एयरहोस्टेस के साथ फोटो खिंचवा कर अपने फोन में रखे हुए थे और कई लड़कियों के मोबाइल DP के स्क्रीन शॉट्स भी बाबा ने अपने मोबाइल फोन में रखे हुए थे।
फर्जीवाड़े का खुलासा
जांच में बाबा के फर्जीवाड़े का लगातार खुलासा हो रहा है। बाबा ने अपने आप को संयुक्त राष्ट्र का प्रतिनिधि बताकर भी अदालत को गुमराह करने की कोशिश की थी। पुलिस आगे भी बाबा की करतूतों की जांच कर रही है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है। इस मामले में अभी तक 17 छात्राओं ने शिकायत दर्ज कराई है, जिनमें से कई छात्राएं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग से हैं।
Advertisement
कैसे सुर्खियों में आया मामला, पूरी कहानी
राष्ट्रीय महिला आयोग ने इस मामले को खुद संज्ञान लिया है और अधिकारियों से 3 दिन के भीतर स्टेटस रिपोर्ट मांगी है। आयोग के बयान में कहा गया, "खबरों से पता चलता है कि आरोपी ने गलत भाषा का इस्तेमाल किया, अशोभनीय मैसेज भेजे और अनुचित बर्ताव किया। फैकल्टी और स्टाफ पर भी यह आरोप है कि उन्होंने छात्राओं पर उनकी अवैध मांगे मान लेने का दबाव डाला।"
राष्ट्रीय महिला आयोग ने बताया कि कई पीड़ित छात्राएं EWS श्रेणी में स्कॉलरशिप पर पढ़ रही हैं। आयोग ने कहा कि ऐसे कमजोर हालात में रहने वाली छात्राओं का शोषण होना बहुत चिंता की बात है। DCP अमित गोयल ने कहा कि, 'दिल्ली पुलिस की टीमें आरोपी को दिल्ली, हरियाणा, यूपी, राजस्थान और उत्तराखंड में तलाश रही हैं।'
Advertisement
स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती को श्रृंगेरी शारदा पीठ ने निलंबित कर दिया है और राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी मामले पर कार्रवाई की है। इस वजह से यह मामला लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। लेकिन कई सवाल अब भी बाकी हैं। उत्पीड़न कितने समय से चल रहा था? क्या स्टाफ को इसकी जानकारी थी? और पुलिस जांच के दौरान आरोपी कैसे फरार हो गया?
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 30 September 2025 at 11:00 IST