Published 07:14 IST, October 19th 2024
तिहाड़ से बाहर निकलते ही सत्येन्द्र जैन क्यों बोले- आतिशी जी आपको जेल जाना पड़ेगा? बताई ये बड़ी वजह
Satyendar Jain News: जमानत पर रिहा होने के बाद सत्येन्द्र जैन ने कहा कि अब सीएम आतिशी को भी जेल जाना पड़ेगा क्योंकि बाकी नेता बाहर आ गए हैं।
Satyendar Jain News: दिल्ली के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और आम आदमी पार्टी के अनुभवी नेता सत्येन्द्र जैन शुक्रवार, 19 अक्टूबर को तिहाड़ जेल से रिहा हुए। मनी लॉन्ड्रिंग मामले में उन्हें सिटी कोर्ट से राहत की सांस मिली। सत्येन्द्र जैन जब 18 महीने पहले जेल गए थे तब अरविंद केजरीवाल दिल्ली के मुख्यमंत्री थे, लेकिन अब आतिशी सीएम पद की कुर्सी संभाल रही हैं। शुक्रवार को तिहाड़ से रिहा होने के बाद सत्येन्द्र जैन ने एक ऐसा बयान दिया जो चर्चा का विषय बना हुआ है। उन्होंने केंद्र सरकार पर तंज कसते हुए आतिशी के जेल जाने की बात बोल दी।
जमानत पर रिहा होने के बाद सत्येन्द्र जैन ने बीजेपी पर तंज कसते हुए हल्के-फुल्के अंदाज में कहा कि अब सीएम आतिशी को भी जेल जाना पड़ेगा क्योंकि बाकी नेता बाहर आ गए हैं। बता दें कि जैन से पहले मनीष सिसोदिया और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल भी तिहाड़ जेल से रिहा हुए थे।
'आतिशी जी आपको भी जेल जाना पड़ेगा'
मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कोर्ट से मिली जमानत के बाद सत्येन्द्र जैन ने कहा कि अरविंद केजरीवाल आम जनता के लिए काम करते हैं। वो कहा करते थे कि राजनीति की राह कठिन है और इसका परिणाम आपको भुगतना पड़ेगा। उन्होंने हंसते हुए कहा कि आग का दरिया है और डूब के जाना है, आतिशी जी आपको भी जेल जाना पड़ेगा. जुलाई 2013 में, मुझे AAP से टिकट मिला और उन्होंने मुझे उस समय भी गिरफ्तार कर लिया। तो डरो मत. आम आदमी पार्टी का समर्थन करते रहें, हम अन्याय के खिलाफ लड़ते रहेंगे।
सत्येन्द्र जैन ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए आगे कहा कि उन्हें जेल इसलिए भेजा गया क्योंकि उन्होंने यमुना नदी की सफाई की और ये केजरीवाल द्वारा किया गया वादा था। आप नेता ने कहा, ''अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसौदिया, संजय सिंह और मैं जेल से बाहर आ गए हैं और हम अब दिल्ली के सभी रुके हुए काम पूरे करेंगे। अरविंद केजरीवाल ने यमुना नदी को साफ करने का वादा किया था. उनके वादे के आधार पर, हम यमुना नदी को साफ करने के लिए दिन-रात काम कर रहे थे। इसे रोकने के लिए मुझे गिरफ्तार किया गया।''
आतिशी ने क्या कहा?
दिल्ली की सीएम आतिशी ने सत्येन्द्र जैन की जमानत पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि सत्य की विजय हुई है। तिहाड़ से जैन के निकलते ही आतिशी ने विक्ट्री साइन भी दिखाया। वहीं, मनीष सिसौदिया ने कहा कि आम आदमी पार्टी का हीरो सामने आ गया है। उन्होंने कहा, "बहुत खुशी की बात है, हमारा हीरो वापस आ गया है।"
मनी लॉन्ड्रिंग मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट से जमानत पाने वाले सत्येन्द्र जैन की रिहाई से पहले तिहाड़ जेल के बाहर मिठाइयां भी बांटी गईं। इससे पहले, सत्येन्द्र जैन के वकील विवेक जैन ने कहा कि ट्रायल कोर्ट ने स्वतंत्रता बढ़ा दी है और कोई विशेष शर्तें नहीं हैं।
इसे भी पढ़ें: EXCLUSIVE/ 'बटेंगे तो कटेंगे' बयान सेकुलरिज्म,नूपुर बोले तो सर तन से जुदा? पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ ने उठाए सवाल
Updated 07:14 IST, October 19th 2024