अपडेटेड 2 May 2025 at 14:25 IST
सड़कें डूबीं, गिरे पेड़... दिल्ली-NCR में मौसम का रौद्र रूप, गरज-चमक के साथ सुबह-सुबह तेज बारिश; फ्लाइट्स प्रभावित- VIDEO
दिल्ली-एनसीआर में बारिश का सिलसिला शुक्रवार की सुबह भी जारी है। भारी बारिश की वजह से कई जगहों पर पेड़ गिर गिर गए जिससे आवाजाही प्रभावित हो गई।
- भारत
- 3 min read
Delhi-NCR Weather: दिल्ली-एनसीआर में देर रात से शुरू हुई बारिश का सिलसिला शुक्रवार की सुबह भी जारी है। इसी के साथ लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है। इस बीच, मौसम विभाग की भविष्यवाणी के अनुरूप सुबह गरज-चमक के साथ आई बारिश ने सड़कों पर जलभराव की स्थिति पैदा कर दी। बारिश की वजह से सड़कों पर गाड़ियां रेंगती नजर आई और दफ्तर जाने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
इसके अलावा भारी बारिश की वजह से कई इलाकों की बिजली गुल हो गईं। वहीं कई जगहों पर पेड़ गिर गिर गए जिससे आवाजाही प्रभावित हो गई। खासकर दक्षिणी दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम के कुछ इलाकों में पेड़ गिरने की कई घटनाएं सामने आई हैं। तेज बारिश के कारण घरों से बाहर निकलने से पहले सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है।
चाय-पकौड़े वाले मौसम की पुरानी यादें हुईं तरोताजा
वहीं बारिश ने लोगों की सुबह की चाय की गर्मा-गर्म चुस्कियों का मजा दोगुना कर दिया है। बारिश होने के बाद भीषण गर्मी से मिली राहत और सुहावने मौसम ने लोगों की चाय-पकौड़े वाले मौसम की पुरानी यादें फिर से तरोताजा कर दीं। मई के महीने में अधिकांश गर्मी का कहर देखने को मिलता है। इसके साथ ही लू के गर्म थपेड़ों ने लोगों की हालत खराब कर रखी थी। ऐसे में दिल्ली एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में गर्मी से राहत मिलने का इंतजार हो रहा था। ऐसे में सुबह-सुबह हुई बारिश ने लोगों का दिन बन दिया।
गरज-चमक और आंधी के साथ बारिश की चेतावनी
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने गुरुवार और शुक्रवार के लिए दिल्ली में येलो अलर्ट जारी किया था और अनुमान जताया है कि आने वाले कुछ दिनों तक तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे बना रहेगा। मौसम विभाग की मानें तो अगले दो घंटों में दिल्ली में 70-80 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज आंधी और गरज के साथ बारिश हो सकती है।
Advertisement
हवाई सेवाएं प्रभावित
दूसरी ओर दिल्ली में खराब मौसम के चलते हवाई सेवाएं प्रभावित हुई हैं। एयरपोर्ट प्रशासन की ओर से जारी की एडवायजरी में कहा गया है कि 'दिल्ली में खराब मौसम और आंधी-तूफान के कारण दिल्ली एयरपोर्ट पर कुछ उड़ानें प्रभावित हुई हैं। हमारी ऑन-ग्राउंड टीमें सभी हितधारकों के साथ मिलकर काम कर रही हैं ताकि यात्रियों को सहज और कुशल अनुभव मिल सके। यात्रियों से अनुरोध है कि वे उड़ान की अद्यतन जानकारी के लिए संबंधित एयरलाइन से संपर्क करें।'
अगले दो दिनों तक ऐसा ही रहेगा मौसम
जानकारी के अनुसार, उत्तर भारत के अधिकतर राज्यों में मौसम का मिजाज बदला है। उत्तर प्रदेश, बिहार और राजस्थान समेत अलग-अलग राज्यों में बारिश के साथ तेज हवाएं चली हैं जिसकी वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की गई। उत्तरी-पूर्वी और दक्षिणी भारत के कई हिस्सों जैसे हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, ओडिशा, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल और आंध्र प्रदेश में भी तेज आंधी, बिजली गिरने और भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक आने वाले एक-दो दिनों तक ऐसे ही मौसम बने रहने के आसार हैं।
Advertisement
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 2 May 2025 at 07:36 IST