अपडेटेड 18 September 2025 at 11:11 IST

Delhi Accident: BMW हादसे के बाद अब दिल्ली पुलिस की PCR वैन ने शख्स को रौंदा, मौके पर मौत; ब्रेक की जगह दबा दिया था एक्सीलेटर

दिल्ली पुलिस की एक PCR वैन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बनी एक चाय की दुकान में घुस गई। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई।

Follow : Google News Icon  
Delhi Accident
Delhi Accident | Image: ANI

दिल्ली के थाना मंदिर मार्ग इलाके में आज, 18 सितंबर की सुबह एक दुखद हादसा सामने आया है, जिसमें दिल्ली पुलिस की एक PCR वैन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बनी एक चाय की दुकान में घुस गई। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, हादसा उस समय हुआ जब PCR वैन का ड्राइवर गलती से एक्सीलेटर दबाने के कारण नियंत्रण खो बैठा। वैन सड़क किनारे रैंप पर चढ़ते समय एक व्यक्ति को कुचलते हुए चाय की दुकान में जा घुसी।

घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। दिल्ली पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए वैन में सवार दोनों पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और हादसे के सटीक कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है। स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर गुस्सा और दुख का माहौल है।

दिल्ली पुलिस PCR वैन के कुचलने से एक शख्स की मौत

घटना पर नई दिल्ली के एडिशनल DCP हुकमा राम ने कहा, "यहां एक दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना हुई है। पुलिस कानून के अनुसार कार्रवाई कर रही है। हम मृतक को हर संभव सहायता प्रदान करेंगे और मुआवजा भी दिया जाएगा। हम CCTV की जांच करेंगे। आगे की जांच जारी है।"

दो पुलिसकर्मी सस्पेंड

दिल्ली पुलिस ने बताया कि पीसीआर वैन दुर्घटना मामले में त्वरित कार्रवाई की गई है। दोनों पुलिस अधिकारियों, एएसआई और एक कांस्टेबल जो PCR वैन में थे, को निलंबित कर दिया गया है। दोनों के खिलाफ FIR दर्ज की जा रही है। दोनों पुलिसकर्मियों की मेडिकल जांच भी कराई जाएगी। 

Advertisement

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 18 September 2025 at 10:29 IST