अपडेटेड 24 January 2025 at 21:32 IST

रिपब्लिक रिपोर्टर को धमकी देने पर भड़के पूनावाला, कहा- सरेआम मीडिया की आवाज दबाने की कोशिश, AAP को बताया आपराधिक अराजक पार्टी

शहजाद पूनावाला ने इस घटना पर प्रतिक्रिया दी, बोले- आम आदमी पार्टी मीडिया की आवाज दबाने और लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर हमला कर रही है।

Follow : Google News Icon  
amanatullah khan threatens republic repoter
अमानतुल्लाह खान ने रिपब्लिक रिपोर्टर को धमकी दी | Image: Republic

Amanatullah khan Threatens Republic TV Repoter : आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक अमानतुल्ला खान ने अपने बेटे की गुंडागर्दी पर सवाल पूछने वाले रिपब्लिक भारत के रिपोर्टर को सरेआम धमकी दे दी। रिपोर्टर के कान में उन्होंने कहा, 'चला जा यहां से, नहीं तो मार दूंगा।' ये घटना कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। BJP प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने इस घटना पर प्रतिक्रिया दी है, उन्होंने कहा कि, यह घटना मीडिया की आवाज दबाने और लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर हमले के रूप में देखी जा रही है। पूनावाला ने आम आदमी पार्टी पर तानाशाही मानसिकता और मीडिया के खिलाफ आक्रामक रुख अपनाने का आरोप लगाया है।

BJP प्रवक्ता शहजाद पूनावाला बोले- विधायक के बेटे ने कानून तोड़े, लाइसेंस दिखाने से इनकार किया और वीआईपी कल्चर दिखाया है। उसने कहा था, 'मेरा अब्बू एमएलए है।' शहजाद पूनावाला ने इसे आप पार्टी की 'तानाशाही और अराजकता पार्टी' का उदाहरण बताया है।

अमानतुल्ला खान ने दी रिपोर्टर को धमकी 

दिल्‍ली पुलिस ने बेटे की गुंडई के बारे में सवाल पूछे जाने पर AAP विधायक अमानतुल्ला खान ने रिपब्लिक भारत के रिपोर्टर को धमकी दे दी। ऑन कैमरा अमानतुल्ला खान ने रिपोर्टर की कान में कहा, चला जा यहां से नहीं तो बहुत मारुंगा। आपको बता दें कि दिल्‍ली पुलिस ने गश्त के दौरान बुलेट के मॉडिफाइड साइलेंसर से तेज आवाज निकाल रहे दो युवकों को पकड़ा था। इनमें एक युवक आप विधायक अमानतुल्ला खान का बेटा था। 

अमानतुल्ला खान का बेटे ने दिखाई धौंस 

पुलिस के अनुसार, दो लड़के मोटरसाइकिल पर नजर आए, जो गलत साइड से आ रहे थे और बुलेट के मॉडिफाइड साइलेंसर से तेज आवाज कर रहे थे। इतना ही नहीं वे बाइक को टेढ़े-मेढ़े तरीके से चला रहे थे। इस दौरान पुलिस ने दोनों युवकों को पकड़ लिया और एक लड़के ने बताया कि वह आप (AAP) विधायक अमानतुल्ला खान का बेटा है। उन्होंने पुलिस पर यह आरोप लगाते हुए दुर्व्यवहार किया कि वे ऐसा इसलिए कर रहे हैं क्योंकि वह आप विधायक का बेटा है।

Advertisement

यह भी पढ़ें : बेटे की गुंडई के सवाल पर भड़के अमानतुल्लाह, रिपोर्टर को दी मारने की धमकी

Published By : Nidhi Mudgill

पब्लिश्ड 24 January 2025 at 17:37 IST