अपडेटेड 13 April 2024 at 18:16 IST
झूमते पेड़, गरजते बादल...मौसम ने बदली करवट; बारिश से कूल-कूल हुआ दिल्ली-NCR
पिछले कुछ दिनों से Delhi-NCR में लोग गर्मी का ताप झेल रहे थे। हालांकि अब अचानक से मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है, जो गर्मी से राहत दिला सकती है।
- भारत
- 2 min read

Delhi-NCR Weather: उत्तर भारत समेत राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से गर्मी से लोगों का बुरा हाल था। दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR Weather) में तो अप्रैल के महीने में भी तापनान 35 से 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच रहा है, लेकिन तपती गर्मी (Hot) के बीच अचानक से मौसम में बदलाव देखने के मिल रहा है। नोएडा, गुरुग्राम, गाजियाबाद और दिल्ली समेत आसपास के शहरों मे तेज हवा चलने के साथ ही मौसम में ठंडक महसूस हो रही है।
वहीं मौसम विभाग (Weather Department) द्वारा दी गई ताजा जानकारी के मुताबिक अगले कुछ घंटों में तेज बारिश की संभावना भी है। आसमान में काले बादल छाए हुए हैं और ठंडी हवा चल रही है, जो तेज धूप और गर्मी से लोगों को राहत दे रही है।
सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस ज्यादा है दिल्ली का तापमान
मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर समेत बहादुरगढ़, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद के कई स्थानों में हल्की से मध्यम तीव्रता वाली बारिश की संभावना है। बता दें कि दिल्ली में आज यानि शनिवार को सबसे अधिकतम तापमान 39.4 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से 3 डिग्री ज्यादा है।
3 दिनों तक हैं बारिश के आसार
गर्म और बढ़ते तापमान के बीच मौसम विभाग ने लोगों को बड़ी राहत की खबर दी है। बताया जा रहा है कि आज से अगले तीन दिनों तक सुहावनें मौसम के साथ बारिश की संभावना बनी रहेगी। IMD के मुताबिक उत्तर-पश्चिम भारत में 13 से 15 अप्रैल के बीच मध्यम से भारी बारिश, आंधी तूफान और बिजली कड़कने जैसी चीजें देखने को मिलेंगी।
Advertisement
Published By : Sadhna Mishra
पब्लिश्ड 13 April 2024 at 16:57 IST