अपडेटेड 28 December 2025 at 11:13 IST
'15 घंटे बहाया पसीना, 763 रुपये हुई कमाई...', राघव चड्ढा ने वायरल डिलीवरी बॉय को अचानक बुला लिया घर, साथ किया लंच और फिर... VIDEO
Raghav Chadha Lunch with Delivery Boy: राघव चड्ढा ने हाल ही में डिलीवरी बॉय संग मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने डिलीवरी पार्टनर्स की जिंदगी में होने वाली चुनौतियों के बारे में जानकारी ली।
- भारत
- 3 min read

Raghav Chadha Lunch with Delivery Boy: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक डिलीवरी बॉय छाया हुआ है, जिसने हाल ही में राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा के साथ लंच किया। इस दौरान आप नेता ने उसकी कमाई के बारे में जानने की कोशिश की।
मालूम हो कि इस डिलीवरी बॉय ने एक छोटी सी वीडियो शेयर की थी जिसमें उसने अपना डेली रुटीन बताया था। उसने कहा था कि दिन में करीब 15 घंटे काम करने और 28 ऑर्डर डिलीवर करने के बावजूद उसकी कमाई सिर्फ 763 रुपये ही हुई। जबकि आखिरी ऑर्डर के लिए तो महज 15 रुपये ही मिले।
राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
ये वीडियो सितंबर 2025 में पोस्ट हुआ था, जो दिसंबर में फिर से वायरल हो गया। इस वीडियो ने गिग वर्कर्स के शोषण को लेकर बेहस छेड़ दी। राघव चड्ढा ने भी वीडियो वायरल होने के बाद इस मुद्दे को संसद में उठाया। उन्होंने भारत की बढ़ती गिग इकॉनमी में दिन-रात पसीना बहा रहे लाखों डिलीवरी एजेंट की मामूली कमाई की ओर ध्यान दिलाया।
उन्होंने सदन के पटल पर गिग वर्कर्स की समस्याएं रखी। उन्होंने संसद के शीतकालीन सत्र में गिग वर्कर्स के कम मजदूरी, लंबे काम के घंटे, सामाजिक सुरक्षा की कमी और एल्गोरिदम से आने वाले दबाव का मुद्दा जोरदार तरीके से उठाया।
Advertisement
डिलीवरी बॉय से लंच पर की मुलाकात
अब इसी सिलसिले में राघव चड्ढा ने उसी वायरल डिलीवरी बॉय हिमांशु थपलियाल को अपने घर लंच पर बुलाया। बातचीत में थपलियाल ने डिलीवरी पार्टनर्स की रोजाना की चुनौतियों को साझा किया। उन्होंने अनिश्चित और कम कमाई, एल्गोरिदम के टारगेट का प्रेशर, लंबे काम के घंटे और शिकायत निवारण समेत बुनियादी सुरक्षा की कमियां गिनाईं।
डिलीवरी पार्टनर्स की चुनौतियों पर की चर्चा
राघव चड्ढा ने इस मुलाकात का वीडियो अपने सोशल मीडिया हैंडल X पर शेयर किया है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'मैंने ब्लिंकिट के डिलीवरी बॉय हिमांशु को लंच पर बुलाया। उसने हाल ही में अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए राइडर्स/डिलीवरी बॉयज को होने वाली मुश्किलों और परेशानियों के बारे में बताया था। हमने ज्यादा जोखिम, लंबे काम के घंटे, कम सैलरी और कोई सुरक्षा न होने के बारे में विस्तार से बात की।'
Advertisement
उन्होंने कहा कि इन आवाजों को संसद और उसके बाहर भी सुना जाना चाहिए।
मुलाकात के बाद क्या बोला डिलीवरी बॉय?
भारत की डिजिटल और गिग इकॉनमी की बढ़ती रफ्तार के बीच इस मामले का उठना काफी अहम माना जा रहा है। वहीं डिलीवरी बॉय ने राघव संग मुलाकात की तारीफ की और कहा कि उन्हें अच्छा लगा कि किसी ने उनकी बात गंभीरता से सुनी। उन्होंने भरोसा दिलाया है कि इस मुश्किल काम को लेकर वह संसद में आवाज उठाएंगे और डिलीवरी पार्टनर्स की जिंदगी बदलने की हर संभव कोशिश करेंगे।
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 28 December 2025 at 11:13 IST