अपडेटेड 22 January 2025 at 09:31 IST

Delhi News: रोहिणी से 2 सप्ताह में लापता 12 बच्चों को पुलिस ने किया रेस्क्यू

Delhi News: दिल्ली के रोहिणी से दो सप्ताह में लापता 12 बच्चों को पुलिस ने बचाया।

Follow : Google News Icon  
10-year-old raped, man inserts rod in her genitals
प्रतीकात्मक तस्वीर | Image: Pixabay

Delhi News: दिल्ली के रोहिणी इलाके में पिछले दो सप्ताह में लापता या अपहृत हुए 12 नाबालिगों को बचाया गया है और उन्हें उनके परिवारों के हवाले कर दिया गया। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। 

अधिकारी ने बताया कि इन 12 बच्चों की उम्र 12 से 17 साल के बीच है। 

पुलिस उपायुक्त (रोहिणी) अमित गोयल ने बताया कि लापता बच्चों के परिवारों से शिकायत मिलने के बाद, व्यापक तलाशी अभियान शुरू करने के लिए पुलिस की कई टीम का गठन किया गया। 

उन्होंने बताया कि बच्चों की गतिविधियों का पता लगाने के लिए सैकड़ों सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई और सुराग जुटाने के लिए ऑटो-रिक्शा और बस स्टैंड पर उनकी तस्वीरें चिपकाई गईं।

Advertisement

ये भी पढ़ें: Petrol-Diesel Price Update: बुधवार को कितने बदले पेट्रोल-डीजल के दाम? यहां करें चेक

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Kajal .

पब्लिश्ड 22 January 2025 at 09:31 IST