अपडेटेड 9 April 2025 at 23:06 IST
Delhi Metro: मेट्रो के अंदर अंडा खाने और शराब पीने वाले की हुई पहचान, आरोपी आकाश ने किया चौंकाने वाला खुलासा
Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो पुलिस ने मेट्रो ट्रेन में अशोभनीय हरकत करने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
- भारत
- 2 min read

Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो पुलिस ने मेट्रो ट्रेन में अशोभनीय हरकत करने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान आकाश कुमार पुत्र रवि कुमार, उम्र 25 वर्ष, निवासी वेलकम, शाहदरा, दिल्ली के रूप में हुई है। मामला 08 अप्रैल को सामने आया जब कड़कड़डूमा मेट्रो स्टेशन के वरिष्ठ स्टेशन प्रबंधक अमर देव ने एक शिकायत दर्ज कराई कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक युवक मेट्रो ट्रेन के अंदर शराब पीते हुए और उबला अंडा खाते हुए नजर आ रहा है। यह वीडियो मेट्रो की मयूर विहार से मौजपुर जाने वाली ट्रेन का बताया गया।
शिकायत मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई। एएसआई हरदीप सिंह को मामले की जांच सौंपी गई। आरोपी की पहचान के लिए डीएमआरसी, सीआईएसएफ और हाउसकीपिंग स्टाफ से पूछताछ की गई। वीडियो को व्हाट्सएप ग्रुप में भी साझा किया गया ताकि आरोपी की पहचान की जा सके।
पुलिस ने आरोपी को बुराड़ी से दबोच लिया
पुलिस की कड़ी मशक्कत के बाद आरोपी को बुराड़ी, दिल्ली से दबोच लिया गया। पूछताछ में उसने अपना नाम आकाश कुमार बताया और कहा कि वह दिल्ली यूनिवर्सिटी से एम.कॉम पास है और अपने माता-पिता व छोटे भाई के साथ किराए के मकान में रहता है।
Advertisement
सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए की शराब पीने की एक्टिंग
उसने कबूल किया कि 23 मार्च 2025 की रात करीब 10 बजे उसने वेलकम मेट्रो स्टेशन से कड़कड़डूमा कोर्ट मेट्रो स्टेशन के सफर के दौरान यह वीडियो खुद ही शूट किया था। वीडियो में दिखाई गई शराब असली नहीं थी, बल्कि उसने सॉफ्ट ड्रिंक पीकर लोगों को यह जताने की कोशिश की थी कि वह शराब पी रहा है। उसका मकसद सिर्फ सोशल मीडिया पर वायरल होना था। मेट्रो में इस प्रकार की हरकत करने पर उसके खिलाफ धारा 59, डीएमआरसी एक्ट के तहत कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
Advertisement
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 9 April 2025 at 23:06 IST