अपडेटेड 29 November 2024 at 15:03 IST
दिल्ली-NCR में प्रदूषण सहित विभिन्न मुद्दों पर विचार करेगी संसदीय समिति
इस मुद्दे पर चार दिसंबर को समिति की निर्धारित बैठक में विचार किया जाएगा तथा सदस्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के सचिव का पक
- भारत
- 2 min read

संसद की विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मामलों की स्थायी समिति दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में प्रदूषण के कारण खराब वायु गुणवत्ता सहित विभिन्न मुद्दों पर विचार करेगी। राज्यसभा के आधिकारिक बुलेटिन में यह जानकारी दी गयी है।
बुलेटिन के अनुसार समिति द्वारा 2024-25 में अपने कार्यकाल के दौरान देश में पर्यावरण प्रदूषण और इससे निपटने के लिए विभिन्न एजेंसियों द्वारा उठाये गये कदमों तथा दिल्ली एवं एनसीआर क्षेत्र में वायु एवं जल प्रदूषण पर विशेष रूप से विचार किया जाएगा। इस मुद्दे पर चार दिसंबर को समिति की निर्धारित बैठक में विचार किया जाएगा तथा सदस्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के सचिव का पक्ष सुनेंगे।
नवंबर माह में दिल्ली की वायु गुणवत्ता ‘काफी खराब’ श्रेणी में रही है, जबकि पिछले छह दिन से यह ‘गंभीर’ और पिछले दो दिन से ‘अति गंभीर’ श्रेणी में दर्ज की गयी। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार शुक्रवार को सुबह नौ बजे दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक 329 रहा जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में है।
समिति जलवायु अनुकूल फसलों की नयी किस्मों के विषय पर भी विचार विमर्श करेगी ताकि जलवायु परिवर्तन से भारत की खाद्य सुरक्षा पर पड़ने वाले प्रभावों पर ध्यान दिया जा सके। बैठक में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के योगदान के साथ जलवायु परिवर्तन पर राष्ट्रीय कार्ययोजना के बारे में भी चर्चा की जाएगी।
Advertisement
समिति वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान विभाग के तहत आने वाले विभिन्न वैज्ञानिक संगठनों, प्रयोगशालाओं एवं संस्थानों के कामकाज, समुद्री प्रदूषण के प्रभाव एवं प्रबंधन तथा परमाणु चिकित्सा के क्षेत्र में अनुसंधान गतिविधियों के बारे में भी विचार विमर्श करेगी।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 29 November 2024 at 15:03 IST