अपडेटेड 11 February 2025 at 13:09 IST

BREAKING: जिसके पंडाल में दूल्हा बने थे गैंगस्टर काला जठेड़ी, उसकी दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, भाई पर ही गोली मारने का आरोप

गैंगस्टर काला जठेड़ी की शादी द्वारका के जिस पंडाल में हुई थी उसके मालिक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। मटियाला इलाके में सोनू नाम के शख्स की हत्या हुई है।

Follow : Google News Icon  
Kala Jathedi Marriage with Lady Don Anuradha
Kala Jathedi Marriage Photo | Image: Republic

गैंगस्टर काला जठेड़ी की शादी द्वारका के जिस पंडाल में हुई थी उसके मालिक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। दिल्ली के मटियाला इलाके में सोनू नाम के शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। मिली जानकारी के मुताबिक, सोनू के भाई पर ही हत्या का आरोप है। पुलिस के मुताबिक भाइयों के बीच किराए के पैसे को लेकर विवाद था।

दक्षिण पश्चिम दिल्ली के मटियाला इलाके में मंगलवार को उस बैंक्वेट हॉल के मालिक की गोली मारकर हत्या कर दी गई, जहां गैंगस्टर काला जठेड़ी ने पिछले साल शादी की थी। रिपोर्ट के अनुसार, मृतक सोनू को उसके भाई ने पैसों के विवाद में गोली मारी थी। पुलिस इस हत्याकांड की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं मिली है।

सोनू की हत्या से सनसनी

खूंखार गैंगस्टर काला जठेड़ी ने पिछले साल मार्च में द्वारका सेक्टर-3 के संतोष गार्डन में अनुराधा चौधरी, जिन्हें ‘रिवॉल्वर रानी’ के नाम से भी जाना जाता है, से शादी की थी। संतोष बैंक्वेट हॉल में ही दोनों ने 7 फेरे लिए और साथ जीने मरने की कसमे खाईं थी। शादी को दो दिन बाद ही दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने काला जठेड़ी को वापस जेल में डाल दिया था वो फिलहाल तिहाड़ जेल में बंद है। पिछले महीने जठेड़ी की पत्नी अनुराधा ने आरोप लगाया था कि जेल अधिकारी जठेड़ी को मारने की योजना बना रहे हैं, जो लॉरेंस बिश्नोई का करीबी सहयोगी बताया जाता है।

कहां हुई थी काला जठेड़ी की शादी

गैंगस्टर ने जिस संतोष बैंक्वेट हॉल में शादी की रस्में निभाई थी वहां सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए थे। शादी पंडाल के आसपास के मकानों की छत पर भी पुलिसकर्मी और स्नाइपर्स तैनात किए गए थे। वरमाला और फेरे भी पुलिस की सिक्योरिटी में हुए। किसी भी गैंगवार की आशंका से निपटने के लिए क्राइम ब्रांच, स्पेशल सेल, लोकल पुलिस और स्वाट कमांडो की टीम मौजूद थी। करीब 250 पुलिसकर्मी वर्दी और सिविल में पंडाल के बाहर और तैनात थे। शादी में करीब 70 से 80 मेहमान ही पहुंचे थे। अब मंगलवार को इस पंडाल के मालिक सोनू की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। 

Advertisement

यह भी पढ़ें:  AAP विधायक अमानतुल्लाह खान की बढ़ी मुश्किलें, कभी भी हो सकती गिरफ्तारी

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 11 February 2025 at 12:01 IST