Published 17:25 IST, September 21st 2024
DUSU चुनाव के लिए NSUI ने जारी किया घोषणापत्र, स्टूडेंट्स के ऑल राउंड डेवलपमेंट पर फोकस
NSUI ने 27 सितंबर को होने वाले दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUSU) चुनावों के लिए अपना घोषणापत्र शनिवार को जारी किया।
DUSU Election 2024: ‘नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया’ (एनएसयूआई) ने 27 सितंबर को होने वाले दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) चुनावों के लिए अपना घोषणापत्र शनिवार को जारी किया। एक आधिकारिक बयान के अनुसार, एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी ने घोषणापत्र के प्रमुख बिन्दुओं का उल्लेख करते हुए कहा, ‘‘हमारा घोषणापत्र छात्रों की भलाई से संबंधित सभी मुद्दों के समाधान के लिए एक व्यापक दृष्णिकोण दर्शाता है।’’
चौधरी ने कहा, ‘‘हमने उन प्रावधानों को सावधानीपूर्वक शामिल किया है जो छात्रों के सर्वांगीण विकास, उनके अधिकारों और परिसर के बुनियादी ढांचे पर ध्यान केंद्रित करता है और एनएसयूआई हर वादे को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है।’’
कांग्रेस से संबद्ध एनएसयूआई ने शुक्रवार को डूसू चुनावों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा की। एनएसयूआई के रौनक खत्री, यश नंदल, नम्रता जेफ मीणा और लोकेश चौधरी क्रमश: अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव और संयुक्त सचिव पद के लिए चुनाव लड़ रहे हैं।
वरुण चौधरी ने उम्मीदवारों पर विश्वास जताते हुए कहा, ‘‘हमें विश्वास है कि इस डूसू चुनाव में एनएसयूआई चारों पदों पर जीत हासिल करेगी। हमारे प्रत्येक उम्मीदवार ने छात्र अधिकारों के लिए लगातार संघर्ष किया है और वह छात्र समुदाय के सामने आने वाले मुद्दों से गहराई से जुड़े हुए हैं। उनकी प्रतिबद्धता और कड़ी मेहनत मतदाताओं को प्रभावित करेगी।’’
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Updated 17:25 IST, September 21st 2024