अपडेटेड 28 October 2025 at 12:52 IST
Delhi News: दिल्ली में इन गाड़ियों की No Entry, 1 नवंबर से लागू होगा सख्त नियम
Delhi Pollution: दिल्ली में प्रदूषण को कम करने के लिए एक बड़ा और सख्त फैसला लिया गया है। 1 नवंबर से राजधानी में केवल BS6 कमर्शियल वाहनों को एंट्री मिलेगी।
- भारत
- 2 min read

Delhi News: दिल्ली में प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए बड़ा और सख्त कदम उठाया गया है। 1 नवंबर से गैर-BS6 मानक वाले वाणिज्यिक वाहनों की एंट्री राजधानी में बैन होगी। कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट (CAQM) ने ये बड़ा फैसला लिया है।
CAQM की ओर से जारी एक पब्लिक नोटिस के मुताबिक अब केवल BS6 मानक को पूरा करने वाले कमर्शियल वाहन ही दिल्ली में एंट्री कर सकेंगे। यह नियम मुख्य तौर पर दिल्ली के बाहर रजिस्टर्ड वाहनों पर लागू होगा। BS4 या उससे पुराने डीजल ट्रक और कमर्शियल वाहनों को राजधानी में प्रवेश नहीं मिलेगा।
इन गाड़ियों को मिलेगी छूट
नोटिस में यह भी बताया गया है कि दिल्ली में रजिस्टर्ड वाणिज्यिक मालवाहक वाहन, BS6 डीजल वाहन, BS4 डीजल वाहन (31 अक्टूबर 2026 तक) या CNG/LNG/इलेक्ट्रिक वाहनों पर कोई प्रतिबंध नहीं होगा। विभाग ने यह भी कहा कि दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के तहत लागू ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP) के अलग-अलग चरणों के दौरान अतिरिक्त प्रतिबंध भी जारी रहेंगे। प्रदूषण बढ़ने पर वाहनों पर सख्ती भी बढ़ाई जा सकती है।
क्या है BS6 इंजन टेक्नोलॉजी?
दरअसल, BS6 इंजन तकनीक को पुराने BS4 और BS5 इंजन की तुलना में वातावरण के लिए कम हानिकारक बताया जाता है। इस टेक्नोलॉजी वाले इंजन कम धुआं छोड़ते हैं। इससे निकलने वाले हानिकारक कण और गैसें भी काफी कम होती हैं। BS-VI वाहनों से निकलने वाले पीएम और नाइट्रोजन ऑक्साइड (NOx) जैसी हानिकारक गैसों का उत्सर्जन घटाते हैं।
Advertisement
बेहद खराब श्रेणी में दिल्ली की हवा
गौरतलब है कि दिल्ली में हर साल अक्टूबर से जनवरी के बीच प्रदूषण का स्तर चिंता बढ़ाने लगता है। इस साल भी दिवाली के पहले से राजधानी की हवा जहरीली बनी हुई है और इससे लोगों को कई तरह की स्वास्थ्य समस्याएं होने लगती हैं।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) की रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार को भी दिल्ली की वायु गुणवत्ता ‘बेहद खराब’ श्रेणी में रही। शहर का औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 301 रहा। इस दौरान दिल्ली के आनंद विहार और वजीरपुर सबसे प्रदूषित इलाके रहे।
Advertisement
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 28 October 2025 at 12:25 IST