अपडेटेड 20 February 2025 at 15:22 IST
कुत्ते को लिफ्ट में नहीं लाने का अनुरोध करने पर महिला ने नाबालिग लड़के से दुर्व्यवहार किया
ग्रेटर नोएडा में एक आवासीय इमारत की लिफ्ट में पालतू कुत्ते को नहीं लाने का अनुरोध करने वाले नाबालिग लड़के को लिफ्ट से बाहर खींचकर उससे दुर्व्यवहार करने के आरोप में एक महिला को हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
- भारत
- 1 min read

ग्रेटर नोएडा में एक आवासीय इमारत की लिफ्ट में पालतू कुत्ते को नहीं लाने का अनुरोध करने वाले नाबालिग लड़के को लिफ्ट से बाहर खींचकर उससे दुर्व्यवहार करने के आरोप में एक महिला को हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस उपायुक्त शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि यह घटना बुधवार को गौर सिटी 2 की 12वीं एवेन्यू सोसायटी में हुई। उन्होंने कहा कि घटना का एक वीडियो बृहस्पतिवार को वायरल हुआ। वीडियो में महिला अपने पालतू कुत्ते के साथ सोसायटी की लिफ्ट में प्रवेश करती दिख रही है। वीडियो में दिख रहा है कि जब लिफ्ट में मौजूद एक नाबालिग लड़के ने कुत्ते को लाने का विरोध किया तो महिला उस लड़के को लिफ्ट से बाहर खींचकर उसके साथ दुर्व्यवहार करती है।
Advertisement
वीडियो में डरा हुआ लड़का महिला से अनुरोध करता दिख रहा है, लेकिन उसने उसके अनुरोध को नजरअंदाज करके उसे लिफ्ट से बाहर खींच लिया। पुलिस ने बताया कि महिला के खिलाफ मामला दर्ज करके उसे हिरासत में लिया गया है। घटना के वीडियो को देखकर सोसायटी के लोगों का गुस्सा भड़क गया और उन्होंने महिला के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 20 February 2025 at 15:22 IST